रिजल्ट से पहले ही गोपाल कांडा ने कांग्रेस को लेकर कही ऐसी बात, क्या ये भाजपा के लिए खुशखबरी है?

हरियाणा चुनाव परिणाम से पहले गोपाल कांडा का बड़ा दावा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार 8 अक्तूबर 2024 को जारी होने जा रहे हैं। परिणाम से पहले सामने आए एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को बहुमत मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी भी दावा कर रही है कि वह राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी। इन सब दावों के बीच सिरसा विधानसभा सीट से उम्मीदवार गोपाल कांडा ने ऐसा दावा कर दिया है जिससे हर कोई हैरान है। आइए जानते हैं कि गोपाल कांडा ने क्या कुछ कहा है।
सिरसा विधानसभा सीट से उम्मीदवार गोपाल कांडा ने कहा है कि हरियाणा सरकार सिरसा से बनेगी। गोपाल कांडा ने साफ तौर पर कहा है कि एक्जिट पोल गलत है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी कांग्रेस की तरफ नहीं जाऊंगा। कांडा ने आगे ये भी कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे चौकाने वाले आएंगे। गोपाल कांडा ने कहा कि इंतजार कीजिए, हमारी सरकार बनेगी।