मध्यप्रदेश

Scindia said- Jyotiraditya my name | सिंधिया बोले- ज्योतिरादित्य मेरा नाम: ज्योति का प्रकाश लाने का काम करूंगा; देश की पहली जनमन कॉलोनी में परिवारों कराया गृहप्रवेश – Shivpuri News

ज्योतिरादित्य मेरा नाम हैं ज्योति का प्रकाश लाने का काम करूंगा यह बात सिंधिया ने अपने दौरे के दौरान हातोद पंचायत में कही। दरअसल, गुना-शिवपुरी से सांसद और केंद्र में संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को शिवपुरी जनप

.

उन्होंने यहां देश की पहली जनमन आवास के तहत बनाई गई कॉलोनी में 13 आदिवासी परिवारों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन सहित भाजपा के विधायक सहित नेता मौजूद रहे।

बर्तनों के महल को देख खुश हुआ सिंधिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोमवार को हातोद पंचायत में जनमन आवास योजना के तहत बनाई गई कॉलोनी में 13 आवासों में आदिवासी परिवारों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान सिंधिया ने अपनी ओर से सभी परिवारों को एक पेड़ घर के बाहर लगाने के लिए भेंट किया। साथ कुछ बर्तनों का सेट भी महिलाओं को भेंट किया। इस दौरान सिंधिया ने आदिवासी महिलाओं से कहा कि ये भेंट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भेजी हैं।

बता दें कि गृहप्रवेश के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ऊषा आदिवासी के घर के भीतर पहुंच गए। यहां उन्होंने उषा की घर की अलमारी में बर्तनों के बनाये महल को देख उसकी सराहना की। मंत्री ने कहा कि इस तरह से घंटों में भी बर्तनों को नहीं रख पाऊंगा। जिस तरह से उषा ने बर्तनों का महल बनाया हैं। सिंधिया उषा के घर में रखे उज्जवला योजना के रखे गैस सिलेंडर और चूल्हा देख खुशी जाहिर की।

जनमन कॉलोनी के आवासों में 13 परिवारों का हुआ गृह प्रवेश

जनमन कॉलोनी के आवासों में 13 परिवारों का हुआ गृह प्रवेश

ज्योतिरादित्य मेरा नाम हैं ज्योति का प्रकाश लाने का काम करूंगा – सिंधिया कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश विकास की ओर बढ़ रहा हैं। विकसित भारत जो सपना प्रधानमंत्री ने देखा था वह सपना साकार होता दिखाई दे रहा हैं। उन्होंने कहा महिला बाल विकास के लिए 40 नई आंगनबाड़ी बनाई जा रही हैं। 165 आदिवासी बस्तियों में से 74 बस्तियों में विद्युतीकरण हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य मेरा नाम हैं और ज्योति का प्रकाश लाने का काम करूंगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अकेले हातोद पंचायत में देश की पहली ढाई करोड़ की जनमन आवास की कॉलोनी बन गई हैं। यहां जनमन के आधार पर 12 लाख का सामुदायिक भवन और 280 मीटर सीसी सड़क, साढ़े आठ लाख की पेवर ब्लॉक के स्वीकृत हुए हैं। एक गांव में करोड़ों के विकास कार्य विकसित देश का उदाहरण है।

निवोदा गांव पहुंचे सिंधिया ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

निवोदा गांव पहुंचे सिंधिया ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

निवोदा गांव पहुंचे सिंधिया, शोकाकुल परिवारों से मिले शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के निवोदा गांव में 28 सितंबर को पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई थी। सोमवार को मृतकों के परिजनों से मिलने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया निवोदा पहुंचे। यहां सिंधिया ने परिवार के साथ चर्चा कर शोक व्यक्त किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। यहां परिवार ने अपनी समस्याओं के वारे में भी सिंधिया को अवगत कराया।

बता दें कि निवोदा गांव में 28 सितम्बर की दोपहर बंजारा बस्ती के कुछ बच्चे बस्ती से बाहर पानी से भरे गड्ढों के पास खेलते-खेलते पहुंच गए थे। इसी दौरान 10 साल नीरज पिता धारा बंजारा, 8 साल का संजय पिता कारू बंजारा और 9 साल का रवि पिता सरवन बंजारा की पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी। इनमें डूबने वाले बच्चों में नीरज पुत्र धारा बंजारा 6 बहनों के बीच इकलौता भाई था।

मृतकों के परिजनों से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

मृतकों के परिजनों से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!