मध्यप्रदेश

Video of kidnapping in Rewa | रीवा में अपहरण का VIDEO: बीच सड़क पर युवक के साथ की मारपीट, फिर जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए – Rewa News

रीवा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को भरे बाजार से अगवा कर लिया गया। मामला सोमवार शाम का है। पुलिस के मुताबिक कार और बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी। इतने में दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसके बाद कार चालक ने बाइक सवार की बीच सड़क जमकर धुनाई कर दी।

.

देखते ही देखते एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। 15 मिनट तक लगातार सड़क में आवागमन प्रभावित रहा। जिसके बाद कार चालक ने रौब दिखाते हुए बाइक सवार को जमकर गालियां दी। फिर बीच बाजार से जबरन उसका अपहरण कर उसे उठा ले गया। जिस गाड़ी से वारदात की गई। उसका नंबर MP17 CB0940 है।

बीच सड़क पर बाइक सवार को मारे थप्पड़

कार चालक के सामने गिड़गिड़ाता रहा बाइक सवार

इस दौरान बाइक सवार कार चालक के सामने गिड़गिड़ाता नजर आया। लेकिन मारपीट और उसे डरा-धमका कर कार चालक उसका अपहरण करने में कामयाब हो गया। कार चालक युवक बाइक सवार को कहां लेकर गया और बाइक सवार किस हालत में है। अब तक इस बात का पता नहीं लग पाया है। जिस वक्त यह घटना हो रही थी। उसी वक्त किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जिसके बाद पूरा मामला प्रकाश में आया।

वीडियो में नजर आ रहा है कि बीच सड़क मारपीट और अपहरण करने वाले युवक को पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है। शहर के बीचो-बीच हुई इस घटना के बाद कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

पुलिस युवक की तलाश में जुटी

उधर, पूरे मामले मे एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि एक कार चालक ने बाइक के साथ भिड़ंत होने के बाद बाइक सवार के साथ मारपीट की। उसे जबरन कार में बैठाकर अपने साथ ले गया। थाने में अब तक शिकायत नहीं मिली। लेकिन सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू और उनकी टीम पता तलाशी में जुटी हुई हैं। दोनों की जल्द पहचान कर ली जाएगी। मामले में जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!