मध्यप्रदेश

Students got same marks in same subject | छात्रों को एक ही विषय में एक जैसे अंक मिले: 74 छात्रों के सेम नंबर आने पर आदिवासी संगठन ने की पुनर्मूल्यांकन की मांग – Dhar News


धार पीजी कॉलेज में पढ़ने वाले एम.एससी प्री जूलॉजी प्रथम सेमेस्टर के 74 छात्रों को एक ही विषय में समान अंक मिले हैं। यह विषय है स्ट्रक्चर एंड फंक्शन ऑफ इनवर्टिब्रेट्स का द्वितीय प्रश्न पत्र।

.

इस मामले को लेकर आदिवासी छात्र संगठन ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने चार बिंदुओं वाले इस ज्ञापन में उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करने की मांग की है।

पुनर्मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किए जाएं छात्र संगठन का कहना है कि इतने सारे छात्रों को एक ही विषय में समान अंक मिलना संदेह उत्पन्न करता है। उन्होंने विश्वविद्यालय से मांग की है कि परीक्षा परिणामों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। पुनर्मूल्यांकन के बाद ही नए परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएं।

दिसंबर 2024 जनवरी 2025 के बीच हुई परीक्षा प्रदेश उपाध्यक्ष महेश डामोर ने बताया कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2024 जनवरी 2025 के बीच किया गया।

जिसका परीक्षा परिणाम 19. 2. 2025 को जारी किया गया जिसमें एक ही विषय स्ट्रक्चर एंड फंक्शन ऑफ इनवर्टिब्रेट्स के प्रश्न पत्र में 74 छात्रों का परीक्षा परिणाम एक जैसा है यह संदेह का विषय है। तुरंत जांच कर उत्तरपुस्तिका का वापस से मूल्यांकन करवाया जाए।

आगे की पढ़ाई प्रभावित हो रही विश्वविद्यालय के ऐसे परीक्षा परिणाम से छात्र मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं और आगे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे परीक्षा परिणाम से छात्र संतुष्ट नहीं हैं छात्रों के भविष्य को देखते हुए रिजल्ट घोषित किया जाए। अगर उचित समय पर निर्णय नहीं लिया जाता है तो आदिवासी छात्र संगठन विश्वविद्यालय कैंपस में चरणबद्ध विद्यार्थी आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय शासन प्रशासन की रहेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!