मध्यप्रदेश
Last day of Paryushan festival of Jain community | जैन समाज के पर्युषण पर्व का अंतिम दिन: 10 लक्षण महापर्व के अभिषेक के साथ हुआ वासुपूज्य; भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया – Agar Malwa News

आगर मालवा में मंगलवार को दिगंबर जैन समाज के दस दिवसीय पर्युषण पर्व के तहत 10 लक्षण महापर्व के अभिषेक के साथ वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया। इस अवसर पर समाजजनो ने निर्माण लाडू भी चढ़ाए।
.
पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा हुई। भगवान के अभिषेक और शांति धारा की गई। आज की शांति धारा के लाभार्थी दिनेश कुमार जितेंद्र कुमार गोधा रहे, निर्माण लाडू चढ़ने का लाभार्थी श्री दिगंबर जैन महिला मंडल कानड़ रहा।
अनंत चतुर्दशी के कलश पूजन आज दोपहर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर छावनी में हुए। इसके बाद पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर छावनी से कलश यात्रा निकाली गई, जो शहर के दिगंबर जैन मंदिर में पहुंची। रात में शहर के जैन मंदिर में संगीतमय भक्तामर पाठ का आयोजन किया जाएगा।
Source link