‘BJP के लिए करूंगा प्रचार अगर…’ दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की PM को बड़ी ‘चुनौती’

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए शासित राज्यों में मुफ्त बिजली मुहैया कराने की चुनौती दी. उन्होंने साथ ही यह भी वादा किया कि अगर पीएम मोदी यह मांग पूरी करते हैं तो वह भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी को फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा शासित सभी 22 राज्यों में मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की चुनौती देता हूं. अगर वह ऐसा करते हैं तो मैं भाजपा के लिए प्रचार करूंगा.’
दिल्ली के लोगों के लिए अपनी सरकार द्वारा शुरू की गई महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा जैसी कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा उन्हें छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि ‘हमने दिल्ली को छह रेवड़ियां दीं: बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा, स्वास्थ्य, शिक्षा. भाजपा उन्हें छीन लेगी.’
भाजपा की डबल इंजन सरकारें जल्द ही गिर जाएंगी
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की डबल इंजन सरकारों पर डबल लूट और डबल भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार का मतलब है महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी. केजरीवाल ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से उनके सत्ता से बाहर होने की भविष्यवाणी की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं कल शाम टीवी देख रहा था, एग्जिट पोल आ रहे थे. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से भाजपा की डबल इंजन वाली सरकारें जा रही हैं. देश में डबल इंजन फेल हो गया है. पहला इंजन जून में फेल हो गया था, जब उन्हें 240 सीटें मिली थीं. दूसरा इंजन झारखंड और महाराष्ट्र से भी धीरे-धीरे फेल हो जाएगा.
‘डबल इंजन मतलब डबल लूट’
अरविंद केजरीवाल ने ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लोगों को समझ में आ गया है कि डबल इंजन वाली सरकार का मतलब है महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार…,’ केजरीवाल ने बस मार्शल और डेटा एंट्री ऑपरेटरों को हटाने के साथ-साथ दिल्ली में होमगार्ड के वेतन को रोकने का हवाला देते हुए भाजपा पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘दिल्ली में कोई लोकतंत्र नहीं है. यह एलजी के शासन में है.’
Tags: Arvind kejriwal, BJP, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 19:47 IST
Source link