Mobile court set up in Barwani | बड़वानी में लगी चलित मोबाइल कोर्ट: नपाध्यक्ष के वाहन से हूटर उतरवाया, सीईओ नहीं दिखा पाए दस्तावेज; पैदल ही हुए रवाना – Barwani News

बड़वानी जिले में हाईकोर्ट के आदेश पर मुख्य न्यायाधीकारी दंडाधिकारी की मौजूदगी में रविवार शाम 6.30 बजे कारंजा चौराहा पर करीब दो घंटे चलित मोबाइल कोर्ट लगी। इस दौरान गुजरने वाले सभी वाहनों के दस्तावेज चेक किए। बाइक सवारों को बिना हेलमेट के भी चालान काटे
.
इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मंच गया। कार्रवाई में नपाध्यक्ष के वाहन को रोका और दस्तावेज मांगा। वाहन नया होने से दस्तावेज नहीं मिले। वहीं वाहन में हूटर लगा मिला। मौके पर ही हूटर निकलवा। नियम उल्लंघन पर कुल 3500 रुपए का चालान काट अर्थदंड वसूला।
पुलिस ने वाहनों के दस्तावेज किए चेक।
पैदल ही रवाना हुए सीईओ
वहीं बड़वानी जनपद सीईओ के वाहन को रोका। वाहन में दस्तावेज नहीं होने पर सीईओ वाहन खड़ा कर पैदल रवाना हुए। कुछ देर बाद पहुंचे। हालांकि, नियम उल्लंघन मिलने पर 1 हजार का चालान वसूल किया। कार्रवाई में कुल 34 चालान काटे गए और 27 हजार अर्थदंड वसूल किया।

यात्री बस, स्कूल बस, ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के जांच किए गए।
इस कार्रवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीकारी दंडाधिकारी सीता कन्नौज, प्रथम वर्ग न्याय मजिस्ट्रेट विनय जैन पूजा जैन, शहर थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह, यातायात थाना प्रभारी विनोद बघेल सहित न्यायालय, कोतवाली और यातायात अमला मौजूद रहा। कई बाइक सवार कार्रवाई से बचने भागते नजर आए।

वाहनों की जांच के दौरान अपने दस्तावेज दिखाते वाहन चालक।
कुछ को पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगाकर पकड़ा। वाहन खड़े करवाने पर लोग अस्पताल जाने सहित अन्य जरूरी कामों का बहाना बनाकर विनती करते नजर आए, तो नाबालिक कोचिंग जाने का हवाला देते रहे। हालांकि वाहनों को जब्त कर कोतवाली थाने भिजवाया गया। वहीं यात्री बस, स्कूल बस, ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के दस्तावेज चेक किए।
Source link