“_id”:”670292a455680f2816055c67″,”slug”:”food-and-drugs-department-raids-restaurant-running-in-bageshwar-dham-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP: बागेश्वर धाम में चल रहे रेस्टोरेंट पर खाद्य व औषधि विभाग का छापा, कई रेस्टोरेंट व दुकानों के लिए गए सैंपल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 06 Oct 2024 07:08 PM IST
MP: बागेश्वर धाम में चल रहे रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकानों पर उस समय हड़कंप मच गया, जब छतरपुर से पहुंची खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे हड़कंप जैसी स्थिति बन गई।
खाद्य एवं औषधि विभाग का छापा – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
बागेश्वर धाम पिछले कई दिनों से इस बात का अंदेशा था कि कहीं प्रसाद की दुकानों एवं धाम में चल रहे रेस्टोरेंट में भक्तों के सेहत से खिलवाड़ तो नहीं हो रहा है। इसी के चलते छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल के आदेश पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने धाम में चल रहे लगभग 10 प्रसाद की दुकानों एवं 2 होटलों से सैंपल लिए गए। दुकानों से मिल्क केक एवं मगज के लड्डुओं का 20 किलो बूरा नष्ट कराया गया।
Trending Videos
मिठाई की दुकानों से लिए गए सैंपल
खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने धाम में चल रहे कई रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकानों की सैंपल लिए हैं। यह सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जिला प्रशासन को इस बात का अंदेशा था कि धाम के अंदर मिलावट खोरी का धंधा तो नहीं फल फूल रहा है। इसी के चलते छतरपुर कलेक्टर पथ जायसवाल ने यह बड़ी कार्रवाई की है। इसके लिए छतरपुर कलेक्टर ने बाकायदा एक जांच दल बनाया था।
कार्रवाई करने के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने धाम के अंदर रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकान चलाने वाले तमाम संचालकों को कुछ निर्देश भी दिए। निर्देशों में उन्होंने कहा कि ताजा सामग्री का उपयोग करें। लंबे समय तक किसी भी खाद्य सामग्री का भंडारण ना करें, खुले में किसी भी प्रकार की कोई खाद्य सामग्री ना रखें।