October is feeling hot like May-June | अक्टूबर में मई-जून जैसी गर्मी का हो रहा अहसास: लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है असर, डॉक्टर बोले- बच्चे हो रहे संक्रमित – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट जिले में बारिश की विदाई के बाद से अचानक गर्मी बढ़ने से लोग वायरल फीवर की समस्याओं से परेशान हैं। दरअसल, अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही गर्मी का दौर खत्म होने लगता है। जबकि ठंडक की एंट्री हो जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने से लोगों को अभी भ
.
अक्टूबर महीने में मई-जून जैसा हो रहा अहसास, सड़क भी सुनसान हालात में पड़ी मिली।
बच्चों में ज्यादा हो रही है संक्रमण की बीमारी
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन का कहना है कि बारिश की विदाई होने के बाद जिले का तापमान एकाएक गर्म महसूस हो रहा है। जिससे पीलिया, डायरिया, वायरल फीवर और मम्प्स (गलसुआ) की बीमार हो रही है। संक्रमण बीमारी बच्चों को ज्यादा हो रही है। जिससे बच्चा 8 से 10 दिन परेशान रहता है। उन्होंने बताया कि इस मौसम में बेवजह बाहर न निकाले और स्वास्थ्य में कोई असर हो रहा है तो तत्काल चिकित्सक को दिखाएं।
Source link