Case of stealing temple-idol in Kusmi | कुसमी में मंदिर-मूर्ति चुराने का मामला: पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा, आरोपी बोला- चोरी नहीं की, जीर्णोद्धार कराने कर रहा था खुदाई – Sidhi News

सीधी जिले के कुसमी में 3 अक्टूबर को तुरनाथ धाम के पार्वती मंदिर सहित मूर्ति चोरी हुई थी। इसमें मामले में पुलिस ने रविवार को 4 आरोपियों को पकड़ा है। बताया गया कि आरोपियों मंदिर उठाया था क्योंकि वे मंदिर का जीर्णोद्धार कराना चाहते थे।
.
पुलिस ने अमित सिंह, दीपक सिंह, प्रदीप साहू और राम जी साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित सिंह ने बताया कि मेरी मन्नत पूरी हो गई थी। इसलिए मैं जीर्णोद्धार के उद्देश्य खुदाई कर रहा था। मैं नया मंदिर बनवाना चाहता था। लेकिन मंदिर खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद मैं वहां से डर कर भाग गया और लोगों ने यह अफवाह उड़ा दी कि मैंने मंदिर की चोरी कर ली है।
खुदाई में मूर्ति मंदिर के अवशेष मिले
जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर की दूरी पर जंगलों के बीच तुर्रा धाम स्थित है। यहां पर इस घटना के बाद गांव के सरपंच सूर्य किरण सिंह खुदाई करवाई तो वहां पर मंदिर के अवशेष मिले। 10 फीट जमीन के अंदर से माता की मूर्ति निकली है।
पुलिस ने अमित सिंह, दीपक सिंह, प्रदीप साहू और राम जी साहू को गिरफ्तार किया।
Source link