10 मिनट और 3 वारदात, पहले गोली मारी, दूसरी जगह फायरिंग हुई, तीसरे केस में बट से मारा, पुलिस हो गई डाफाचूक

दौसा. दौसा जिले के बांदीकुई में शातिर तीन बदमाश महज 10 मिनट के भीतर ताबड़तोड़ तीन वारदातें करके फरार हो गए और पुलिस देखती रह गई. बदमाशों की इस क्राइम हैट्रिक ने पुलिस को चिंता में डाल दिया. अब पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गई हैं. ये तीनों वारदातें बांदीकुई में शुक्रवार को रात को साढ़े 8 बजे से लेकर 8 बजकर 40 मिनट के बीच हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है.
शुक्रवार रात को बांदीकुई में हुई इन तीन आपराधिक घटनाओं ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. रात करीब साढ़े 8 बजे अचानक बांदीकुई शहर में हड़कंप मच गया. पूरा शहर गोलियों के धमाकों से गूंज उठा. शहर में दहशत का माहौल हो गया. तीन बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया और एक के बाद एक लगातार तीन वारदातों को अंजाम दिया. लूटपाट के उद्देश्य से ये बदमाश रात को बांदीकुई शहर पहुंचे थे.
बदमाशों ने एक के बाद एक तीन वारदातों को अंजाम दिया
जानकारी के अनुसार पहली वारदात रात साढ़े 8 बजे अंबेडकर सर्किल पर हुई. वहां कार चालक संजय सैनी और उसका दोस्त आइसक्रीम खा रहे थे. बदमाश वहां पहुंचे और कार को लूटने की कोशिश की. छीना झपटी में बदमाशों ने संजय की पीठ पर गोली मार दी जो उसके शरीर के आर पार निकल गई. दूसरी वारदात 8 बजकर 35 मिनट पर एसडीएम कार्यालय के सामने हुई. वहां उन्हीं बदमाशों ने मेडिकल शॉप संचालक गूढाकटला निवासी धर्मेंद्र शर्मा की बाइक लूट ली. इसके लिए बदमाशों ने पहले हवाई फायरिंग की. फिर धर्मेन्द्र की कनपटी पर बंदूक लगाकर बाइक लूट ले गए.
पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप
तीसरी वारदात 8 बजकर 40 मिनट पर पंडितपुरा रोड पर हुई. वहां बदमाशों ने पल्लेदार रोहिताश सैनी की बाइक लूटने का प्रयास किया. इसके लिए बदमाशों ने उसके सिर में बंदूक के बट से वार किया. वे उसकी बाइक तो नहीं ले जा सके लेकिन पर्स लूटकर फरार हो गए. बांदीकुई में एक के बाद एक तीन वारदात होने की सूचना से हड़कंप मच गया. तत्काल कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही दौसा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल मौके पर पहुंचे. उसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने दौसा सहित आसपास के जिलों में नाकेबंदी कराई. लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए.
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 16:05 IST
Source link