The organization Shiv Anadi organized the event in Rajendra Nagar, Indore | इंदौर के राजेंद्र नगर में संस्था शिव अनादि का आयोजन: श्री राम नवमी उत्सव में श्रीराम के गीतों और नृत्य की जुगलबंदी से दर्शकों को किया मोहित – Indore News

सुनील धर्माधिकारी. इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजेंद्र नगर श्री राम मंदिर के स्वर्ण जयंती उत्सव और रामनवमी के अवसर पर चल रहे 9 दिवसीय उत्सव श्रृंखला में गुरुवार की रात शहर के प्रसिद्ध गायकों और नृत्यांगनाओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों को मोहित किया। श्री राम गीतों के गायन के साथ नृत्य प्रस्तुति का अनूठा और अदभुत कार्यक्रम दर्शकों को देखने को मिला, जिसे वे अपलक निहारते रहे। जहां एक ओर गायक अपनी सुरीली आवाज में श्री राम के हिंदी और मराठी भक्ति गीतों से धार्मिक और आध्यात्मिकता का भाव श्रोताओं के मन में जागृत कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर मंच पर नृत्य कलाकार अपने कदमों, आंखों, हाथों और चेहरे की भाव भंगिमा के माध्यम से ऐसा आकर्षण पैदा कर रहे थे कि दर्शक बस अपलक उन्हें निहार रहे थे। मंच पर अपने आराध्य प्रभु श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण और महावीर हनुमान की उपस्थिति को साक्षात महसूस कर रहे थे।

नृत्य की प्रस्तुति देते हुए।
राजेंद्र नगर स्थित जवाहर सभागृह मुक्ताकाश में यह कार्यक्रम
Source link