Crowd of devotees in the court of Mata | माता के दरबार में भक्तों की भीड़: 12 साल से नवरात्र में भोजन करा रही दुर्गोत्सव समिति – Balaghat (Madhya Pradesh) News

नवरात्रि के पर्व पर लगा भक्तों का तांता।
बालाघाट में नवरात्रि पर्व के दौरान दुर्गा माता के पंडालों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में कल (7 अक्टूबर) को नवरात्रि की पंचमी मनाई जाएगी। माना जाता है कि नवरात्रि की प्रथम पंचमी और अष्टमी का पूजन और व्रत बड़ा मंगलदायी होता है। जो
.
नवरात्रि के पर्व पर माता दुर्गा के पंडाल में उमड़ी भक्तों की भीड़।
दरअसल बालाघाट में लगभग 80 जगह मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। दुर्गोत्सव समिति ने मां के आसन स्थल की आकर्षक, साज-सज्जा की है। देवी दर्शन के साथ ही दुर्गोत्सव समिति के आयोजन को देखने लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। पंचमी के बाद नवरात्र की नवमी तक भीड़ और बढ़ेगी। जिसमें सुरक्षा और आवागमन पर विशेष नजर होगी। जिससे बड़ी संख्या निकलने वाले लोगो को दर्शन, सुरक्षा और सुगमता से हो सके।

माता के दरबार में भक्तजन पहुंचकर आशीर्वाद लेते हुए।
नगरी क्षेत्र के दुर्गोत्सव समिति में विजय दुर्गोत्सव समिति सरस्वती नगर, पिछले 12 सालों से हर नवरात्र में भंडारे का आयोजन करा रही है। नवरात्र से दशमी की रात तक दुर्गोत्सव समिति के सेवादार, देवीभक्तों को लंगर कराते है। वहीं देवी पंडालों में जस, भजन और देवीगीतों की भक्ति में हर भक्त डूबा है।
Source link