Villagers angry over wrong post about Goddess Durga | देवी दुर्गा को लेकर गलत पोस्ट करने से ग्रामीण नाराज: मिसरोद तहसील व थाने पहुंचे; आरोपी को सजा व उसका अतिक्रमण तोड़ने की मांग – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम के मिसरोद में एक ग्रामीण ने धर्म विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की, जिससे ग्रामीण नाराज हो गए। मिसरोद के सरपंच राजकुमारी पवार के लेटर पेड पर ग्रामीणों ने सार्वजनिक रूप से डोलरिया थाने व तहसीलदार को शिकायत की।
.
वहीं, रविवार को तहसीलदार के पास पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि उस व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और उसका सरकारी जमीन पर कब्जा हटाया जाएं। डोलरिया पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए गांव के व्यक्ति विनोद चौधरी को हिरासत में ले लिया। उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
गांव के सरपंच राजकुमारी पवार व ग्रामीणों का कहना है कि नवरात्र हिंदू सनातन धर्म के आस्था का पर्व है। कन्या, बेटी, महिलाओं को मां के रूप में पूजते हैं। ऐसे समय में गांव के युवक ने शनिवार को ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली, जो हिंदू धर्म के खिलाफ है।
भड़काऊ पोस्ट से ग्रामीणों में आक्रोश
धर्म विरोधी पोस्ट से हिंदू समाज ग्रामीण आहत है। सभी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई, गिरफ्तारी व उसकी दुकान हटवाने की मांग की। डोलरिया तहसीलदार केपी सिंह ने बताया गांव के व्यक्ति ने गलत पोस्ट शेयर कर दी थी। ग्रामीणों की आपत्ति व शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
Source link