Actress Medhashankar and cricketer Yash Thakur visited Mahakal | एक्ट्रेस मेधाशंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर ने किए महाकाल दर्शन: भस्म आरती में हुए शामिल; ’12वीं फेल’ फेम मेधाशंकर बोली- यहां दर्शन एक अलग अनुभव – Ujjain News

“12वीं फेल” फेम एक्ट्रेस मेधाशंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर ने रविवार सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए और नंदी हॉल में बैठकर महाकाल का आशीर्वाद लिया।
.
आरती के बाद अभिनेत्री मेधाशंकर ने कहा कि- भगवान महाकाल की भस्म आरती में पहली बार आई हूं। भस्म आरती के दौरान अच्छा लगा एक अलग ही अनुभव रहा है। मेधाशंकर ने कई फिल्में की है। साल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 12वीं फेल चर्चा में रही है।
एक्ट्रेस मेधाशंकर ने नंदी हॉल में बैठकर महाकाल की पूजा अर्चना की।
क्रिकेटर यश ठाकुर ने कहा कि वे भी पहली बार भस्म आरती के दर्शन करने आए है। भगवान महाकाल से कामना की है कि जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर भारत के लिए खेलें। क्रिकेटर यश ठाकुर आईपीएल 2024 में पांच विकेट लेने वाले सातवें भारतीय अनकैप्ड बने है। इसके पहले यश ठाकुर विजय हजारे ट्राफी, रणजी ट्राफी और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिए भी खेल चुके है।
Source link