Traffic subedar received a fake call | इंदौर में ठगों ने ट्रैफिक सूबेदार से मांगे 50000: बेटे को छेड़छाड़ के केस से छुड़वाने नेपाल-पाकिस्तान के नंबर से किया वाट्सऐप कॉल – Indore News

इंदौर के ट्रैफिक सूबेदार को बेटे की गिरफ्तारी की बात से डराकर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। हालांकि सूबेदार ठगी का शिकार होने से बच गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह के कॉल से बचने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से अपील भी की है।
.
पश्चिम यातायात थाने के सूबेदार सुमित बुधौलिया को दो दिन पहले अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा कि एक लड़की से गलत हरकत करने के मामले में उनके बेटे की गिरफ्तारी हुई है। उन्हें बताया गया कि बेटे को कोर्ट में पेश करने के साथ उसे मीडिया के सामने ले जाएंगे। अगर इस बात से बचना है तो उन्हें 50 हजार रुपए देना होंगे। खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले युवक ने करीब तीन मिनट तक। सुमित को कॉल करने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि अगर उनके बेटे के नंबर पर कॉल किया तो वह उसे बचा नहीं पाएगा।
हालांकि सुमित समझ गए थे कि उक्त कॉल फर्जी है और वे कॉल करने वाले के झांसे में नहीं आए। एक दिन पहले उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया और इस तरह के कॉल से बचने के तरीकों के बारे में बताया।
कुछ दिन पहले इंदौर में एक महिला पुलिस अधिकारी को भी इसी प्रकार का कॉल आया था।
पुलिस अफसर को भी आया था कॉल कुछ दिन पहले पुलिस अफसर सीमा अलावा को भी इसी तरह का कॉल आया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह बात बताई भी थी। उन्होंने मैसेज में कहा था कि फोन पर थाने में जो हो हल्ला हो रहा था उसकी क्या तारीफ करूं। उन्होंने सभी बंधुओं से सतर्क रहने की अपील की थी।

Source link