Fire broke out in an old house | पुराने मकान में भड़की आग: ग्रामीणों ने बोरबेल के पानी की मदद से काबू पाया – Shivpuri News

शिवपुरी जिले सिरसौद थाना क्षेत्र के कुंअरपुर गांव में एक ग्रामीण के पुराने मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। आग की लपटों की गर्मी में झुलसी पत्थर की छत का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया। आग की सूचना लगते ही ग्रामीणों ने बोरवैल के पानी से आग पर क
.
जानकारी के मुताबिक़ आज शनिवार की दोपहर गांव के कंचन रावत पुत्र हरविलास रावत के पुराने मकान में आग भड़क गई थी। कंचन रावत पास के मकान में अपने परिवार के साथ में निवास करता था। कंचन ने अपने पुराने मकान में भुस सहित गेंहू और कुछ सामान को भरकर रखा हुआ था।
मकान में आग लगने का पता छत का कुछ हिस्सा गिरने के बाद पता लगा था। इसके बाद ग्रामीणों ने एक जुट होकर आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। लेकिन आगजनी की इस घटना में कंचन रावत को हजारों रुप् का नुकसान हुआ है।
Source link