Assault on Forester and Beat Guard | वनपाल और बीट गार्ड के साथ मारपीट: जंगल में पेड़ काटने से रोकने पर रास्ते में बोला हमला; 4 पर एफआईआर दर्ज – Shivpuri News

शिवपुरी के कोलारस वनपरिक्षेत्र के वनपाल और बीटगार्ड के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। दोनों जंगल में काटे गए पेड़ों का मौका मुआयना कर वापस लौट रहे थे, इस दौरान दोनों पर बदमाशों ने हमला कर दिया।
.
घटना शुक्रवार की देर शाम साढ़े सात बजे की हैं। लेकिन, इसकी शिकायत शनिवार शाम को कोलारस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई गई। पुलिस ने वनपाल और बीटगार्ड का मेडिकल कर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
कोलारस वन परिक्षेत्र के वनपाल वीरेन्द्र परसेडिया ने बताया कि बीट टीला में शंकर पिता मांगीलाल केवट और अन्य लोगों के पेड़ों के काटने की सूचना मिली थी। इसके बाद बीट गार्ड दिनेश शर्मा ने शंकर पिता मांगीलाल केवट को फोन कर पेड़ काटने से मना किया। उनके नहीं मानने पर बाद में वह बीट गार्ड दिनेश शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर कोई नहीं था, लेकिन चार पेड़ कटे हुए पड़े मिले थे।
आरोपियों ने लाठियों से किया हमला, जान से मारने की धमकी दी
वनपाल वीरेन्द्र परसेडिया ने बताया कि इसके बाद जब वह मौके का मुआयना कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान रात साढ़े आठ बजे सिंध नदी के घाट पर ढीमर के गौरा गांव के रास्ते पर घात लगाकर बैठे आरोपी पवन केवट, रामचरण केवट, मानू केवट और शंकर केवट ने अचानक उन पर लाठियों से हमला बोल दिया। मारपीट के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए थे। आरोपियों ने भविष्य में जंगल काटने से रोकने पर उन्हें काटकर सिंध नदी में फेंकने की धमकी भी दी।
चारों आरोपियों पर केस दर्ज
इसके बाद शनिवार को वनपाल वीरेन्द्र परसेडिया की शिकायत पर कोलारस पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 132, 121, 118(1), 296, 351(2),324(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
Source link