Collector confiscated three vehicles: They were caught transporting illicit liquor | कलेक्टर ने तीन वाहनों को राजसात किया: अवैध शराब का परिवहन करते पकड़े गए थे – Ashoknagar News

अशोकनगर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को तीन वाहनों को राजसात किया। ये वाहन अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़कर जब्त किए गए थे। तीनों वाहन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पकड़े गए थे।
.
आदेशानुसार आरोपी गोविन्द ऊर्फ भूपेन्द्र रघुवंशी पुत्र पहलवान सिंह उम्र 35 साल निवासी चक्क चिरोली थाना शाढौरा एवं मोनू पुत्र नरेन्द्र रघुवंशी उम्र 26 साल निवासी इंदौरा हाल, जीएस कलेक्शन बोहरे कॉम्पलेक्स गुना को अवैध शराब का परिवहन करते शाढौरा थाना पुलिस ने में कार के साथ पकड़ा था। जब्त स्विफ्ट कार जेडडीआई क्रमांक एमपी 08 सीए 4627 को राजसात किए जाने संबंधी आदेश जारी किया है।
आरोपी भट्टन पारदी पुत्र सुखदेव पारदी उम्र 34 साल निवासी ग्राम माधौ थाना कचनार एवं सौरभ कोरी पुत्र भैयालाल कोरी निवासी अम्बेडकर मोहल्ला जिला अशोकनगर को अवैध शराब का परिवहन करने पकड़ा था। जिससे जब्त वाहन होण्डा साइन मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 67 एमजे 2618 को राजसात किया है।
आरोपी विशाल पुत्र बृजेश अहिरवार उम्र 19 साल निवासी अम्बेडकर मोहल्ला को कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा था, जिसके जब्त वाहन डीलक्स मोटर साईकिल का चेसिस नंबर MBLHA11EWC9L3 को राजसात किया है।
Source link