Congress took out a torch rally | कांग्रेस ने निकली मशाल रैली: महिलाओं पर हो रहे अपराध और अनाचार का विराेध किया; आरोपियों को फांसी देने की मांग की – Sehore News

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार, अनाचार के विरोध में शनिवार को सिहोर जिला युवा कांग्रेस और जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।
.
प्रदेश में महिला सुरक्षा अभियान के माध्यम से मध्यप्रदेश में बेटियों और महिलाओं पर हो रहे अपराध, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाकर प्रदेश सरकार से आरोपियों को फांसी देने की मांग की। मशाल जुलूस में कार्यकर्ता नारे लगते हुआ चल रहे थे।
जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने बताया कि देश में महिला अत्याचार के मामले में मध्यप्रदेश आज पहले नंबर पर हैं। जो कि हमारे प्रदेश के लिए बहुत ही शर्म की बात है। आए दिन महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार और बलात्कार हो रहे है और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
Source link