RCB vs KKR: कोलकाता के खिलाफ बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग-11 | rcb vs kkr kolkata knight riders vs royal challengers bangalore virat kohli nitish rana

IPL 2023, KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से केकेआर ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी ने 14 मैच अपने नाम किए हैं।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
RCB
vs
KKR:
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
बीच
आज
शाम
साढ़े
सात
बजे
से
रोचक
मुकाबला
होने
जा
रहा
है।
आरसीबी
और
केकेआर
के
बीचे
आईपीएल
का
36वां
मैच
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
नितीश
राणा
की
अगुवाई
वाली
केकेआर
अपने
पिछले
कुछ
मैचों
में
जीत
के
लिए
संघर्ष
कर
रही
है,
जोकि
आरसीबी
के
खिलाफ
अपनी
किस्मत
बदलने
की
हर
संभव
कोशिश
करेगी।
फिलहाल,
कोलकाता
के
खिलाफ
बैंगलोर
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
का
फैसला
किया
है।
आज
के
मैच
में
रॉयल
चैलेंजर्स
लगातार
दो
जीत
के
बाद
घरेलू
मैदान
पर
उतरेगी।
अंक
तालिका
में
अपनी
स्थिति
मजबूत
करने
के
लिए
आरसीबी
जीत
की
गति
को
जारी
रखने
की
कोशिश
करेगी।
आरसीबी
और
केकेआर
के
बीच
हुए
पिछले
मुकाबले
में
कोलकाता
ने
ईडन
गार्डन्स
पर
अपना
दबदबा
दिखाया
था।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
मेजबान
टीम
ने
204
रनों
का
विशाल
स्कोर
खड़ा
किया।
जवाब
में
बैंगलोर
लक्ष्य
के
करीब
भी
नहीं
पहुंच
सकी
और
उसे
केवल
123
रनों
पर
समेट
दिया।
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
की
प्लेइंग
इलेवन
विराट
कोहली
(कप्तान),
महिपाल
लोमरोर,
ग्लेन
मैक्सवेल,
शाहबाज
अहमद,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
एस
प्रभुदेसाई,
हर्षल
पटेल,
वानिंदु
हसरंगा,
डेविड
विली,
विजय
कुमार
वैशाक,
मोहम्मद
सिराज।
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
की
प्लेइंग
इलेवन
नीतीश
राणा
(कप्तान)
एन
जगदीसन
(विकेटकीपर),
वेंकटेश
अय्यर,
जेसन
रॉय,
सुनील
नरेन,
रिंकू
सिंह,
डेविड
विसे,
आंद्रे
रसेल,
वैभव
अरोड़ा,
उमेश
यादव,
वरुण
चक्रवर्ती।
🚨
Toss
Update
🚨@RCBTweets
win
the
toss
&
elect
to
field
first
against
@KKRiders.
Follow
the
match
▶️
https://t.co/o8MipjFd3t
#TATAIPL
|
#RCBvKKR
pic.twitter.com/uSRkTWuzxQ—
IndianPremierLeague
(@IPL)
April
26,
2023
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
की
पूरी
टीम
फाफ
डु
प्लेसिस
(कप्तान),
विराट
कोहली,
सुयश
प्रभुदेसाई,
दिनेश
कार्तिक,
अनुज
रावत,
फिन
एलेन,
ग्लेन
मैक्सवेल,
वानिंदु
हसरंगा,
शाहबाज़
अहमद,
हर्षल
पटेल,
डेविड
विली,
कर्ण
शर्मा,
महिपाल
लोमरोर,
मोहम्मद
सिराज,
जोश
हेजलवुड,
सिद्दार्थ
कौल,
आकाश
दीप,
हिमांशु
शर्मा,
माइकल
ब्रेसवेल,
मनोज
भांडगे,
राजन
कुमार,
अविनाश
सिंह,
सोनू
यादव,
वायने
पार्नेल,
वैशाक
विजय
कुमार।
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
की
पूरी
टीम
नीतीश
राणा
(कप्तान),
रहमानुल्लाह
गुरबाज,
वेंकटेश
अय्यर,
आंद्रे
रसेल,
सुनील
नरेन,
शार्दुल
ठाकुर,
लॉकी
फर्ग्यूसन,
उमेश
यादव,
टिम
साउदी,
हर्षित
राणा,
वरुण
चक्रवर्ती,
अनुकुल
रॉय,
रिंकू
सिंह,
एन.
जगदीसन,
वैभव
अरोड़ा,
सुयश
शर्मा,
डेविड
विसे,
कुलवंत
खेजरोलिया,
लिटन
दास,
मनदीप
सिंह,
जेसन
रॉय।
English summary
rcb vs kkr kolkata knight riders vs royal challengers bangalore virat kohli nitish rana