मध्यप्रदेश

Roadmap of Congress’s election journey will be finalized today | रणदीप सुरजेवाला ले रहे क्षेत्रवार नेताओं की बैठकें, जन आक्रोश यात्रा का रूट होगा तय

भोपाल40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीजेपी द्वारा चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा 25 सितंबर को भोपाल में खत्म होगी। इस यात्रा का समापन भोपाल के जंबूरी मैदान पर होगा। इस कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। बीजेपी की इस यात्रा के जवाब में कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। जन आक्रोश यात्रा के लिए सात नेताओं को अलग-अलग इलाकों का प्रभार दिया गया है। इस यात्रा के रुट को फाइनल करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और AICC द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है। पीसीसी में मप्र कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला यह बैठक ले रहे हैं।

इन नेताओं को, इन जिलों का प्रभारी बनाया

  • डॉ गोविन्द सिंह- श्योपुर, मुरैना, भिण्ड़, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना
  • अरुण यादव- सागर दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन और भोपाल
  • कमलेश्वर पटेल- सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट और सतना।
  • अजय सिंह- रीवा, सीधी, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर
  • सुरेश पचौरी- हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और होशंगाबाद।
  • कांतिलाल भूरिया- बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन और खंडवा।
  • जीतू पटवारी- मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर और देवास।

बडे़ नेताओं के दौरे हो सकते हैं फाइनल

पीसीसी में हो रही बैठक में जन आक्रोश यात्रा के दौरान बडे़ नेताओं के दौरों को लेकर भी चर्चा होगी। 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी धार के मोहनखेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगी। तो वहीं अक्टूबर के ही फर्स्ट वीक में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की जॉइंट रैली भी भोपाल में होनी है। इस रैली के फाइनल होने के चलते अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे इसी महीने में भी बनाए जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!