मध्यप्रदेश

Veer Hanuman Bhakt Mandal performed Jagran during Uma-Sanjhi festival | उमा-सांझी उत्सव में वीर हनुमान भक्त मंडल ने किया जागरण – Ujjain News


महाकाल मंदिर में आयोजित उमा-सांझी उत्सव के समापन पर श्री वीर हनुमान भक्त मंडल कार्तिक चौक की मंडली ने परंपरागत रूप से हर वर्ष के अनुसार जागरण की प्रस्तुति दी।

.

वीर हनुमान मंदिर के पुजारी एवं मंडल के संचालक पंडित जस्सू गुरु महाराज ने बताया कि महाकाल मंदिर के सभा मंडपम् में सजी मां उमा की रंगोली के समक्ष मंच से मंडली ने शयन आरती पश्चात रात 11.30 बजे से भस्मआरती पूर्व रात 3.30 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों की प्रस्तुति देकर जागरण की परंपरा का निर्वहन किया। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने संचालक पंडित जस्सू गुरु व मंडली का दुपट्‌टे ओढ़ाकर प्रसाद आदि भेंटकर सम्मान किया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!