मध्यप्रदेश

Garba competition in Indore college | इंदौर के कॉलेज में गरबा प्रतिस्पर्धा: एमआरएससी की इंटर काॅलेज गरबा स्पर्धा में सेंटपाॅल काॅलेज विजेता – Indore News

महाराजा रणजीत सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में इंटर काॅलेज गरबा काॅम्पीटिशन हुई। इसमें 18 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जूही भार्गव, अर्पिता जोशी, हेमंत पंवार, कोमल चतुर्वेदी, आरजे प्रियम, सीईओ सतविंदर सिंह, चेयरमेन डॉ. राम श्रीवास्तव, डायरेक्टर डॉ.

.

गरबा काम्पीटिशन में सेंटपाॅल काॅलेज को 7 हजार रुपए का प्रथम, आईएमएस डीएविवि को 5 हजार रुपए का द्वितीय, पीएमबी गुजराती कॉमर्स काॅलेज को 3 हजार रुपए का तृतीय और वैष्णव कॉमर्स कॉलेज को 2 हजार रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा सुरभि प्रजापति, परीक्षित सोनी, ख्वाहिश बैरागी, लव कुमार, आयुष जाधव, डॉ. शीतल भसीन और डॉ. मनोज जोशी को बेस्ट ड्रेस और डांस का पुरस्कार दिया गया।

स्पर्धा का संयोजन डा गायत्री शर्मा, डॉ. सोनल जैन, प्रो महिमा जैन, प्रो शिफा गोयल, डॉ. लाल कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. शीतल भसीन, डॉ. मनोज जोशी, डॉ. मितेश चौधरी, प्रो प्रवीण शर्मा, डॉ. शैलेष हिरवे, प्रो ऋचा जोशी, प्रो अश्विनी पाठक, डॉ. सुप्रिया बंडी, डॉ. संदीप कौर, डॉ. ममता श्रीवास्तव, प्रो प्रज्ञा पालीवाल सहित अनेक प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन डॉ. गीता सूरी और डॉ. अनुश्रुति नीमा ने किया। आभार डायरेक्टर डॉ. इरा बापना ने माना।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!