देश/विदेश

जब डॉक्‍टरों ने पकड़ ल‍िया माथा… एक-एक कर 1000 लोग पहुंच गए अस्‍पताल, बेड हुए फुल और…

उडुपी: क‍िसी को उल्‍टी, क‍िसी के पेट में दर्द, अलग-अलग परेशान‍ियों के साथ लोग अस्‍पतालों में पहुंचने लगे. 100 या 200 नहीं बल्‍क‍ि एक-एक कर करीब हजार लोग अस्‍पताल पहुंचने लगे. ऐसे में डॉक्‍टरों को कुछ समझ नहीं आया आख‍िर यह हुआ क्‍या है? बताया जा रहा हे क‍ि कर्नाटक के अलग-अलग शहरों यह मामले समाने आए हैं.

कर्नाटक के कई जिलों में दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार पड़ने या कुछ की मौत होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी तरह की घटनाएं हाल ही में चित्रदुर्ग, रायचूर, बीदर, कलबुर्गी और तुमकुर जिलों में हुईं. अब तटीय जिले उडुपी में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां दूषित पानी पीने से एक हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं.

कार्कीहल्ली में करीब 500 और मेडिकल हल्ली में करीब 600 लोग बीमार पड़ गए. इनमें 80 साल के एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है और उनका इलाज बिंदूर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. दूषित पानी की आपूर्ति कैसे की गई, क्या टंकी से पानी की आपूर्ति की गई या ग्राम पंचायत के अधीन जल आपूर्ति व्यवस्था में कोई खराबी थी. टंकियों की ठीक से सफाई हुई या नहीं, इसकी जांच जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.

घटना दो दिन पहले कलबुर्गी में हुई थी
कलबुर्गी के अलंदा तालुक के निम्बर्गा गांव में पेयजल टंकी का पानी पीने से 80 से अधिक लोग बीमार पड़ गए थे. घटना निमबर्गा गांव के भोवी समाज बरंगे में घटी. घटना के संबंध में पीडीओ सुकन्या को सेवा से निलंबित कर आदेश जारी किया गया. बताया गया कि कई दिनों से पेयजल टंकी की सफाई नहीं की गयी, जिससे टंकी का पानी दूषित हो गया है.

Tags: Karnataka


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!