20 साल पहले कोई जानता नहीं था, आज बना दुनिया का नंबर-2 धनवान, केवल एलन मस्क हैं आगे

फेसबुक के फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग अब दुनिया के नंबर 2 धनवान हैं. ज़ुकरबर्ग की संपत्ति में सिर्फ इसी साल 78 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. इस समय ज़ुकरबर्ग केवल टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से पीछे हैं.
Mark Zuckerberg net worth : मेटा के सीईओ और फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग ने अमेज़न के संस्थापक जेफ बेज़ोस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब अपने नाम कर लिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, ज़ुकरबर्ग की कुल संपत्ति अब 206.2 अरब डॉलर (लगभग 17.22 लाख करोड़ रुपये) हो गई है, जबकि बेज़ोस की संपत्ति 205.1 अरब डॉलर (लगभग 17.13 लाख करोड़ रुपये) पर है. ये वही ज़ुकरबर्ग हैं, जिन्होंने 2004 में फेसबुक की स्थापना की थी और उस समय कोई इनका नाम तक नहीं जानता था. बदलती टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके उन्होंने मात्र 20 सालों में वह करिश्मा कर दिखाया है, जो बड़ा कठिन लगता है.
ज़ुकरबर्ग की यह सफलता मेटा के शेयरों में आए 70% की शानदार उछाल का नतीजा है. 2024 में मेटा के शेयरों में आए इस उछाल का मुख्य कारण एआई-बेस्ड टेक्नोलॉजी में निवेशकों की बढ़ी हुई रुचि और विश्वास है. ज़ुकरबर्ग की संपत्ति में सिर्फ इसी साल 78 अरब डॉलर (लगभग 6.52 लाख करोड़ रुपये) का इज़ाफा हुआ है.
आगे की रेस केवल एलन मस्क से
इस समय ज़ुकरबर्ग केवल टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से पीछे हैं, जिनकी कुल संपत्ति 256 अरब डॉलर (लगभग 21.40 लाख करोड़ रुपये) है. मस्क अभी भी पहले स्थान पर हैं, लेकिन ज़ुकरबर्ग की बढ़ती संपत्ति ने उन्हें बहुत तेजी से मस्क के करीब पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ें – ये है दुनिया का सबसे गरीब आदमी, सिर्फ इतनी है सालाना कमाई, होश उड़ा देगी पूरी सच्चाई
मेटा की इस कामयाबी के पीछे सबसे बड़ी भूमिका ज़ुकरबर्ग द्वारा किए गए बड़े निवेशों की रही है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में. कंपनी ने 2022 में कठिन दौर का सामना किया था, जब लागत कटौती के प्रयासों के चलते 21,000 कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ी थी. हालांकि, इन कठिन फैसलों ने कंपनी को न सिर्फ नई दिशा दी, बल्कि निवेशकों का भरोसा भी वापस दिलाया. फाइनेंस एक्सपर्ट्स ने इसे “कंपनी के लिए बड़ा बदलाव” बताया था और कहा था कि इन फैसलों के कारण कंपनी फिर से स्टेबल हो गई है और अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने लगी है.
AR ग्लासेज़ ने भी बदल दिया गेम
2024 में मेटा की एक और बड़ी उपलब्धि ओरियन एआर ग्लासेस की लॉन्चिंग रही. ये हाइब्रिड क्षमताओं वाले ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ग्लासेस काफी पसंद किए गए हैं, खासकर शुरुआती समीक्षाओं में तो. इससे निवेशकों का भरोसा और भी बढ़ा है. मेटा के वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी में भारी निवेश के बावजूद, कंपनी का मुख्य एडवर्टाइजमेंट बिजनेस अब भी काफी मजबूत है. इसका मतलब है कि मेटा की प्रमुख आय के स्रोत सुरक्षित हैं, जिससे निवेशकों को यह यकीन हो रहा है कि कंपनी आगे भी मुनाफा कमा सकती है.
दुनिया के सबसे अमीर 5 लोग
- एलन मस्क: $256 अरब (लगभग 21.40 लाख करोड़ रुपये)
- मार्क ज़ुकरबर्ग: $206.2 अरब (लगभग 17.22 लाख करोड़ रुपये)
- जेफ बेज़ोस: $205.1 अरब (लगभग 17.13 लाख करोड़ रुपये)
- बर्नार्ड अर्नॉल्ट: $203 अरब (लगभग 16.96 लाख करोड़ रुपये)
- वॉरेन बफेट: $121.7 अरब (लगभग 10.16 लाख करोड़ रुपये)
ज़ुकरबर्ग का लॉग्न टर्म विज़न
मार्क ज़ुकरबर्ग ने पहले भी अपनी कंपनी मेटा के भविष्य को लेकर अपनी लॉन्ग टर्म योजनाओं को साझा किया है. उनका मानना है कि मेटा अगले 20 से 30 सालों तक एक प्रमुख तकनीकी कंपनी बनी रहेगी. वे तकनीकी प्लेटफ़ॉर्म को लगातार विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और चाहते हैं कि लोग मेटा को एक ऐसी कंपनी के रूप में देखें, जिसने साहसिक पहल की और इंडस्ट्री को नई दिशा दी. उनका लक्ष्य सिर्फ वर्तमान में लाभ कमाना नहीं है, बल्कि मेटा की एक ऐसी पहचान बनाना है जो आने वाले 100 सालों तक बनी रहे.
Tags: Elon Musk, Jeff Bezos, Mark zuckerberg, World Richest Person
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 13:04 IST
Source link