मध्यप्रदेश

An 80-year-old woman was raped and murdered in Sagar | सागर में 80वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म कर हत्या की थी: गांव का ही युवक निकला आरोपी, वारदात में उपयोग पत्थर कुआं में फेंक दिया था – Sagar News

पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपी।

सागर के बंडा थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी ने वृद्धा के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। वारदात में उपयोग किया गया पत्थर आरोपी ने गांव के सरकारी कुएं में फेंक दि

.

पुलिस के अनुसार 28 सितंबर को बंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 80 वर्षीय वृद्धा का शव घर में पड़ा मिला था। मृतका के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटों के निशान थे। शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें लगाई गई। पुलिस टीमों ने आरोपी से जुड़े साक्ष्य जुटाना शुरू किया। इसी दौरान पता चला कि गांव में रहने वाला सरमन आदिवासी घटना दिनांक से गायब है।

पुलिस ने सरमन की कुंडली निकाली। जिसमें पता चला कि वह नशा करता है। साथ ही ट्रेनों में चलता है और पूर्व में भी उसकी खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। संदेह के आधार पर सरमन आदिवासी की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीमें बीना, सागर, भोपाल, कटनी, दमोह, पथरिया रेलवे स्टेशन पर आरोपी की तलाश में पहुंची। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरमन आदिवासी शाहपुर से अपने गांव की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने शाहपुर मार्ग पर घेराबंदी की और आरोपी को धरदबोचा। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद वृद्धा की हत्या करना स्वीकार किया। वृद्धा के घर पानी पीने गया था, नीयत बिगड़ी तो वारदात की एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सरमन आदिवासी ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है। उसने बताया कि वह नशे की हालत में था। घटना दिनांक की रात मृतका वृद्धा के घर पानी पीने गया था। जहां पहुंचा तो दरवाजा खुला था। गर्मी होने के कारण वृद्धा सोई हुई थी। तभी आरोपी की नीयत बिगड़ गई। वह वृद्धा के पास पहुंचा और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया। जिसके बाद वृद्धा ने घटनाक्रम की जानकारी गांव वालों को देने और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। वृद्धा की बात सुन आरोपी ने पास में पड़ा पत्थर उठाया और सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर बार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने वारदात में उपयोग किया गया पत्थर गांव के सरकारी कुएं में फेंक दिया। जहां से वह फरार हो गया।

घर में मिला था खून से लथपथ शव।

कुएं का पानी खाली कराकर पत्थर जब्त किया आरोपी की निशानदेही पर पुलिस गांव के सरकारी कुएं पर पहुंची। कुएं में ज्यादा पानी था। जिस कारण मोटर पंप लगाकर कुएं का पानी खाली किया गया। जिसके बाद कुएं से वारदात में उपयोग किया गया पत्थर पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सरमन आदिवासी के खिलाफ करीब चार प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं। उसके संबंध में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है। आरोपी से वारदात को लेकर पूछताछ जारी है। कार्रवाई टीम में बंडा एसडीओपी शिखा सोनी, बंडा थाना प्रभारी नासिर फारुखी समेत विनायका, बरायठा थाना प्रभारी, बरा चौकी समेत अन्य पुलिस बल शामिल था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!