Police active on Navratri festival | नवरात्री पर्व पर पुलिस सक्रिय: शहर के अहम चौक चौराहों से निकाला फ्लैग मार्च असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर, 200 पुलिसकर्मी रहे शामिल – Seoni News

नवरात्री व दशहरा पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस सक्रीय नजर आ रही है। जहां रात्रि के समय पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। जिसके माध्यम से आम जनता से अपील की गई की शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए। फ्लैग मार्च का नेतृत्व
.
जिसमें पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा और पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से प्रारंभ किया। जो बस स्टैंड, छोटी मस्जिद चौक, शुक्रवारी चौक, नेहरू रोड, गिरजाकुंड, दुर्गा चौक, ढिमरी मोहल्ला, मठ मंदिर तिराहा, छिन्दवाडा चौक, महावीर मढिया, शंकर मढिया, नगर पालिका चौक से होते हुए थाना कोतवाली पहुंचा।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के लोगो से कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। साथ ही यदि कही अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हों या को कोई व्यक्ति अवैध गतिविधियों में संलिप्त हो तो संबंधित थाने में जरूर बताएं।
फ्लैग मार्च में सी.एस.पी. पूजा पांडेय, रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू, थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, डूंडा सिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर, थाना प्रभारी यातायात विजय बघेल, एसएफ बटालियन व रक्षित केन्द्र, थाना कोतवाली के करीब 200 पुलिस जवान शामिल रहे।
Source link