There may be relief from heat during Nautapa, clouds will remain in the sky, there is also a possibility of drizzle and rain | नौतपा के बीच मिल सकती है गर्मी से राहत: छाए रहेंगे बादल, बूंदाबांदी और बारिश की भी संभावना – Neemuch News

नीमच के तापमान में लगातार वृद्धि से लोगों को अब भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बीते 3-4 दिनों में पारा 45 डिग्री पार हो गया है। जिससे दिन के जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।
.
शनिवार को नीमच जिले का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। जिसमें शुक्रवार की तुलना में शनिवार को अधिकतम ओर न्यूनतम तापमान में मामूली कमी देखी गई। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिन के वक्त हीट वेव लू चलने की सम्भावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 25-26 मई तक भीषण गर्मी रहेगी। आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसमें दिन का तापमान 43 से 46 डिग्री तक रहेगा। नौतपा की शुरुआत हो चुकी है बावजूद इसके अब तापमान में कुछ कमी महसूस की जा रही है। दरअसल, वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से नौतपा में राहत मिल रही है। जिसके चलते बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है।
Source link