मध्यप्रदेश

By threatening an accident, the miscreants ran away after snatching money from an elderly person travelling in a car and an e-rickshaw driver | घटना का वीडियो वायरल: एक्सीडेंट की धमकी देकर कार सवार बुजुर्ग व ई-रिक्शा चालक से रुपए छीनकर भागे बदमाश – Indore News


एक्सीडेंट की धमकी देकर बुजुर्ग से रुपए छीनते हुए। पुलिस फुटेज से संदिग्धों को तलाश रही है।

एक्सीडेंट की धमकी देकर शहर में लोगों से लूटपाट करने वाली गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गई है। दो दिन पहले दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशोें ने सिंधी कॉलोनी में एक कार सवार बुजुर्ग को धमकाकर 1900 रुपए छीन लिए। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसकी पुलिस ज

.

सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सवार बुजुर्ग को रोका। फिर धमकाया कि तुमने एक्सीडेंट कर दिया है। बुजुर्ग मना करता रहा, लेकिन बदमाश उन्हें धमकाते रहे। बदमाशों ने कहा कि तुमने एक बच्ची को टक्कर मारी है। उसके सिर पर खून बह रहा है। फिर बदमाश बुजुर्ग से एक्सीडेंट के बदले हर्जाना वसूलने का प्रयास करते रहे। इस दौरान एक राहगीर ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। बदमाशों ने बुजुर्ग को इतना धमकाया कि वह डर गया। बदमाश ने बुजुर्ग की जेब में हाथ डालकर 1900 रुपए छीन लिए। इसके बाद बदमाश बाइक पर भाग गए।

एक्सीडेंट के बाद मांगा हर्जाना, फिर मारी टक्कर

उधर, थाना हीरानगर पुलिस ने धर्मेन्द्र शिंदे (50) निवासी सुखलिया की शिकायत पर अज्ञात कार सवार दो व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। घटना शनिवार रात 12 बजे की है। फरियादी ने बताया कि रात को एक अज्ञात कार चालक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। फिर मेरी कार के आगे अपनी कार खड़ी मुझे रोका। कार में से दो व्यक्ति उतरे और मुझे कहा कि आपने मेरी गाड़ी में टक्कर मार दी है। इससे टूटफूट होकर नुकसान हुआ है। उसका हर्जाना देना होगा। मना किया तो जेब चेक करने लगे। मैं घर पहुंचा तो पीछे आ गए और गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गए।

हम आरोपियों को खोज रहे हैं

मामले में जूनी इंदौर टीआई अनिल गुप्ता का कहना है कि यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है, लेकिन किसी ने अभी तक इसकी शिकायत नहीं की है। फिर भी हम घटनाक्रम की तस्दीक कर रहे हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियोें की तलाश की जा रही है। कहीं और घटना न हो इसके लिए हम आसपास से भी जानकारी जुटा रहे हैं।

रात में ई-रिक्शा वाले को लूटा

इधर, मूसाखेड़ी इलाके में रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक से भी पैसे छीनने की जानकारी सामने आई है। एक शख्स ने बताया कि एक ई-रिक्शा चालक रात को घर जा रहा था। तभी बदमाशोें ने उसके रिक्शा के आगे बाइक खड़ी कर दी। फिर उसे धमकाया कि तुमने बाइक में टक्कर मारी है, पैसे दो। आखिरकार ई-रिक्शा चालक को धमकाकर उसकी जेब से 300 रुपए छीनकर ले गए।

गाड़ी हटाने का बोलने पर होटल संचालक व स्टाफ ने दूध व्यवसायी को पीटा

हीरानगर में रविवार रात एक दूध व्यवसायी और उसके दो दोस्तों को एक होटल संचालक और उसके स्टाफ ने बुरी तरह पीट दिया। आरोपियों ने लाठियोें, बेल्ट और लात-घूसोें से जमकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने देर रात केस दर्ज किया है। साथ ही चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

हीरानगर टीआई पीएल शर्मा के अनुसार दूध व्यवसायी अभय परमार निवासी स्कीम नंबर 136 की शिकायत पर ए.जे. ग्लोबल होटल के संचालक प्रेम सैनी और उनके मैनेजर देवेंद्र व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभय ने पुलिस को बताया कि, रात करीब साढ़े बारह बजे वह अपनी गाड़ी से घर पहुंचे थे। उनके साथ उनके दोस्त भी थे। इस दौरान होटल की ओर से किसी ने उनके घर के पास बाइक खड़ी कर दी थी। अभय ने बाइक हटाने की बात कहकर घर के अंदर चले गए। कुछ देर बाद जब वे दोबारा बाहर आए, तो होटल संचालक प्रेम सैनी और उनके कर्मचारियों ने उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडों और बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!