When the youth was forbidden from drinking alcohol, he consumed poison | शराब पीने से मना किया तो युवक ने खाया जहर: गम्भीर हालत में परिजनों ने किया अस्पताल में भर्ती, युवक ने जमकर किया हंगामा – Chhindwara News

शराब पीने से मना करने पर एक युवक ने पॉइजन खा लिया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसने जमकर हंगामा किया। कड़ी मशक्कत के बाद उसका इलाज शुरू किया गया। पूरा मामला उमरेठ के कोहनिया गाँव का है, जहां पर गुरुवार
.
युवक को परिजनों ने शराब पीने से मना किया तो उसने जहर खा लिया।इसके बाद उसके परिजनों की जानकारी दी गई कि वह सड़क पर पड़ा हुआ है तत्काल परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा जहां उपचार के दौरान उसने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार युवक प्रदीप आरसे कोहनिया में ही रहता है। चार बच्चों का पिता है। बीते कई दिनों से वह लगातार शराब पी रहा था। परिवार के लोगों ने उसे शराब पीने से मना किया। इससे नाराज होकर उसने आज जहर खा लिया। जहर खाकर वह सडक पर पडा था।
Source link