Eklavya school principal arrested taking bribe of 30 thousand | एकलव्य स्कूल प्राचार्य 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई; बिल पास करने के बदले मांग रहा था कमीशन – alirajpur News

लोकायुक्त पुलिस ने जोबट की ग्राम पंचायत खारी के एकलव्य स्कूल के प्राचार्य अभिषेक पांडे को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहे प्राचार्य निचले स्तर के कर्मचारी से रिश्वत ले रहे थे। प्राचार्य अभिषेक पांडे को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेत
.
डीएसपी दिनेश पटेल ने बताया कि प्राचार्य अभिषेक पांडे ने अपने ही विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक सिकदार सिंह कनेश को जून-जुलाई 2024 में शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जोबट (खारी) के बालक छात्रावास का होस्टल वार्डन के प्रभार पर रखा था।
लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई के दौरान अपना मुंह छिपाता आरोपी प्राचार्य।
बिल राशि के बदले में घूस
दोनों माह के छात्रों के मैस संचालन के लिए क्रय सामग्री के करीब साढे चार लाख के बिल आहरित करने के एवज में आरोपी द्वारा बिल की राशि का 10 प्रतिशत रिश्वत के तौर पर मांग रहा था।
इंदौर लोकायुक्त की टीम ने प्राचार्य अभिषेक पांडे को शासकीय आवास पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। विद्यालय में कैमरे लगे हुए होने से शासकीय आवास पर ही वार्डन से प्राचार्य ने रिश्वत की डील की थी। आगे की कार्रवाई अभी कार्रवाई जारी है।

आरोपी प्राचार्य अभिषेक पांडे।
लोकायुक्त टीम में ये रहे शामिल
कार्रवाई के दौरान ट्रेप दल सदस्य DSP दिनेशचंद्र पटेल, इंस्पेक्टर राहुल गजभिए, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक अनिल परमार, पवन पटोरिया, चंंव्रमोहन बिष्ट, आदित्य भदौरिया, श्रीक्रष्ण, शेरसिंह उपस्थित रहे।
Source link