Workshop on PLC and SCADA at SGSITS College | SGSITS कॉलेज में PLC और SCADA पर वर्कशॉप: स्टूडेंट्स ने जानी कई बातें, वर्कशॉप का उद्देश्य स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री रेडी बनाना – Indore News

PLC और SCADA पर एक वर्कशॉप का आयोजन SGSITS कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने ANKR रिसर्च इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर किया गया। इस वर्कशॉप में प्रमुख विशेषज्ञ राहुल मिश्रा, जो कि ANKR के प्रबंध निदेशक हैं और उनके साथ सुमित जैन, जो
.

वर्कशॉप को दो सत्रों में बांटा गया। पहले सत्र में PLC पर सैद्धांतिक जानकारी दी गई और इसके बाद हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम किया। इस वर्कशॉप का प्रमुख उद्देश्य स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री रेडी बनाना था। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उपलब्ध और प्रयोग की जाने वाली तकनीक का मार्गदर्शन स्टूडेंट्स को इस वर्कशॉप से मिला। इस वर्कशॉप से लाभांवित स्टूडेंट इंडस्ट्री 4.0 और IOT के क्षेत्र में कुशल कार्य कर पाएंगे। वर्कशॉप को प्रोफेसर अंजू, प्रोफेसर खुशबू, प्रोफेसर रितु, प्रोफेसर विनीत और प्रोफेसर अंकित ने संयोजित कराया।

Source link