देश/विदेश

Bangladesh News: हिंदुओं को नहीं मनाने दे रहा दुर्गा पूजा, मां की मूर्तियां भी तोड़ीं… बड़ा एहसान फरामोश निकला बांग्लादेश

नई दिल्ली: जब से बांग्लादेश की कमान मोहम्मद यूनुस ने संभाली है, तब से ही वह एहसान फरामोश होता जा रहा है. कभी हिंदुओं को टारगेट करना, कभी बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराना और अब दुर्गा पूजा नहीं मनाने देना… ये सब बांग्लादेश की एहसान फरामोशी के उदाहरण हैं. शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है, मगर बांग्लादेश अब भी वहां दुर्गा पूजा मनाने नहीं दे रहा है. यही वजह है कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा को लेकर बवाल मचा हुआ है. हिंदुओं को दुर्गा पूजा नहीं मनाने दिया जा रहा है और कई जगहों पर मां की मूर्तियां तोड़ी गई हैं.

देश की मोहम्मद यूनुस सरकार और मुस्लिम संगठनों ने दुर्गा पूजा के लिए हिंदुओं को परमिशन देने से इनकार कर दिया है. उनकी दलील यह कि सुरक्षा के इंतजाम अच्छे नहीं हैं और हमले का खतरा बना हुआ है. वहीं, जिन्हें परमिशन मिली है, उन पूजा कमेटियों को नमाज के दौरान शांति बनाए रखने को कहा गया है. यानी नमाज के दौरान न तो पूजा हो सकती है और न ही भजन बज सकता है.

यह फरमान ऐसे समय पर आया है, जब देश के कई इलाकों से दुर्गा प्रतिमाओं को तोड़े जाने की खबरें आ रही हैं. गुरुवार तड़के किशोरगंज के बत्रिश गोपीनाथ जीउर अखाड़ा में मां दुर्गा की एकदम नई प्रतिमा तोड़ी गई. वहीं, बांग्लादेश के कोमिला जिले में एक नवनिर्मित दुर्गा प्रतिमा को तोड़ दिया गया और मंदिर के दान पात्र को लूट लिया गया.

नारायण जिले के मीरापारा में दो दिन पहले कट्टरवादियों ने एक दुर्गा मंदिर पर हमला किया था. इस बीच, शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि पूजा समितियों को 9 अक्टूबर से शुरू हो रही दुर्गा पूजा से पहले लिखित में 5 लाख रुपये प्रति पूजा पंडाल ‘जजिया’ कर के रूप में देने को कहा गया है. सूत्रों ने कहा कि जजिया कर के चलते पहले ही बहुत बड़ी संख्या में समितियों ने पूजा का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है.

ये सारी घटनाएं ऐसे समय पर सामने आ रही है, जब बांग्लादेश की यूनुस सरकार की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार ने बुधवार को पांच राजदूतों को वापस बुलाने का ऐलान किया है, जिनमें पड़ोसी देश भारत में तैनात राजदूत भी शामिल हैं. विदेश मंत्रालय ने ब्रसेल्स, कैनबरा, लिस्बन, नई दिल्ली और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन में तैनात राजदूतों को ढाका लौटने का आदेश दिया है. जब से शेख हसीना की कुर्सी गई है, तब से ही बांग्लादेश जानबूझकर भारत के साथ पंगा ले रहा है. 5 अगस्त को बांग्लादेश में हुए बवाल के बाद शेख हसीना को कुर्सी छोड़नी पड़ी थी और वह अभी भागकर भारत में हैं.

Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Durga Pooja, Durga Puja festival


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!