Damoh Strange Feat: Two Cars Were Running With The Same Number In A Private School, Police Seized Them – Damoh News

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
दमोह जिले के हटा विकासखंड अंतर्गत आने वाले कांटी गांव में निजी स्कूल के नाम से एक ही नंबर से दो कारें चल रही थीं। पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों कारों को जब्त कर लिया गया और फर्जी नंबर से चलने वाली एक कार का पता लगा लिया गया। इसके बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दोनों कारों पर “एसपीएस कॉन्वेंट स्कूल” लिखा हुआ था।
सूचना के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से पता चला कि दो कारें एक निजी स्कूल में एक ही नंबर के साथ खड़ी हैं। गुरुवार सुबह एएसआई रामकुमार ठाकुर और अखिलेश तिवारी मौके पर पहुंचे, जहां उदयपुरा तिराहा पर दो कारें खड़ी मिलीं, जो बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने का कार्य कर रही थीं। दोनों कारों पर एमपी 34 सीए 1720 नंबर लिखा था। पुलिस द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर, एक कार के कागजात सही पाए गए, जो राजमणि पटेल के नाम से दर्ज थे। दूसरी कार, जिसे सोनू प्रजापति चला रहा था, उसकी चेचिस नंबर जांचने पर असली नंबर एमपी 15 सीसी 7416 मिला, जो रामलाल कुर्मी के नाम पर दर्ज था। सोनू प्रजापति पर फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग करने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
निजी स्कूल संचालक और सही नंबर प्लेट का उपयोग करने वाले मालिक ने पुलिस को इस मामले की कोई सूचना नहीं दी थी, जिससे उनकी भूमिका संदेहास्पद लग रही है। आरटीओ क्षितिज सोनी ने बताया कि यदि पुलिस अभिलेख सत्यापन कराएगी, तो उनका कार्यालय सहयोग करेगा। हटा थाना टीआई मनीष कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सह आरोपी बनाया जाएगा।
Source link