The matter of debate between the District Panchayat President and the State Minister | जिला पंचायत अध्यक्ष और राज्यमंत्री बीच बहस का मामला: दिग्विजय सिंह ने X पर लिखा- किसानों ने ही जिताया है फिर इतनी नफरत क्यों – rajgarh (MP) News

राज्यमंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच बुधवार को हुए सद्भावना शिविर में तीखी बहस हो गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने मंच से कहा कि जिले में दो मंत्री सरकार बने, दो साल हो गए अब तो सरपंचों के काम तो खुलवा दो, यहां बात सुन राज्यमंत्री भड़क गए और कहा कि 60
.
यहां मामला दिग्विजय सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने इस मामले को लेकर आज अपने X अकाउंट पर लिखा कि अगर जिला पंचायत अध्यक्ष किसानों और पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों के बारे में मंत्री जी से निवेदन करता है तो मंत्रीजी को नाराज होने की जगह उनका सम्मान करना चाहिए, किसानों ने उन्हें जिताया है फिर किसानों से इतनी नफरत क्यों?
दिग्विजय ने क्या लिखा
‘किसानों और पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों के बारे में मंत्री जी से निवेदन करता है। तो मंत्री जी को नाराज होने के बजाय उसका सम्मान करना चाहिए, किसान आज परेशान है उसकी मेहनत की कमाई की फसल अतिवृष्टि से नष्ट हो गई है। तो मंत्री जी को क्यों बुरी लगी, किसान की क्या मांग है नियम के अंतर्गत मौज दिलवाओ और रबी फसल के लिए खाद बीज दिलवाओ । किसानों ने उन्हें जिताया है फिर किसानों से इतनी नफरत क्यों?’
क्या है मामला
दरअसल, बुधवार सारंगपुर के मगराना गांव में शासकीय हाई स्कूल में जनजातीय कार्य और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा गांधी जयंती पर समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अस्पृश्यता निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास रोजगार विभाग स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया, पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव, सहित अन्य लोग शामिल हुए थे।
इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया ने बारिश से किसानों की फसलों के नुकसान का मुद्दा उठा दिया। जिस पर मंत्रियों ने कहा की कलेक्टर सर्वें करवा रहे हैं। जल्द ही बीमा कंपनियां आकलन अनुसार बीमा वितरण करेगी। वहीं चंदरसिंह सोंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार बने दो साल हो गए। जिले में दो-दो मंत्री है. इन दो सालों से सरपंचों को काम नहीं मिला। उनके काम तो खुलवा दो। इस बात को लेकर मंच से मंत्री टेटवाल ने कहा की आपकी कांग्रेस सरकार ने 60 साल में क्या किया? गांव में जाकर देखिए हर पंचायत में काम हो रहे है आप घर से तो निकलिए।
Source link