बोरी उठा-उठाकर बना डाली ऐसी बॉडी कि बन गए ‘मिस्टर केरल’, जानिए क्या है सफलता की कहानी

अरिम्बूर, जिसे पहले “अरीपपुर” के नाम से जाना जाता था, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आए साम्राट घोष की कर्मभूमि बन गया है. 5 साल पहले वह यहां इमारत निर्माण कार्य के लिए आए थे. वह कन्नाथनगडी में पानी की टंकी के पास रहते हैं और यहां की मिट्टी से उनका गहरा जुड़ाव हो गया है.
शरीर की देखभाल के लिए कड़ी मेहनत
साम्राट ने निर्माण कार्य के दौरान अपने शरीर को मजबूत बनाने पर भी ध्यान दिया. उन्होंने जिम जॉइन किया और वहां प्रशिक्षक अखिल के मार्गदर्शन में नियमित कसरत शुरू की. काम के दौरान मिलने वाले छोटे-छोटे ब्रेक का भी इस्तेमाल वह अपनी फिटनेस के लिए करते थे. साम्राट की मेहनत रंग लाई, जब उन्होंने काप्पा एसोसिएशन द्वारा आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में 65 किलो सब-जूनियर कैटेगरी में मिस्टर त्रिशूर और मिस्टर केरल का खिताब जीता.
अन्य प्रतियोगिताओं में भी सफलता
साम्राट की कड़ी मेहनत यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने दक्षिण भारत में हुई सब-जूनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भी सेकंड रनर-अप का स्थान हासिल किया. अब वह मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान, साम्राट अभी भी निर्माण स्थलों पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके गांव में उन्हें रोजाना सिर्फ 300 रुपये मिलते थे, जबकि अरिम्बूर में उन्हें 1000 रुपये मिल रहे हैं, जिससे वह अपनी जिंदगी बेहतर बना रहे हैं.
मलयाली धरती से गहरा लगाव
मिस्टर त्रिशूर और मिस्टर केरल के खिताब हासिल करने के बाद भी साम्राट को अपने गांव वापस जाने की कोई इच्छा नहीं है. अरिम्बूर और यहां के लोग उनके दिल के करीब हैं, और उन्होंने फैसला किया है कि वे अपनी बाकी जिंदगी भी यहीं बिताना चाहते हैं. उनका कहना है कि अरिम्बूर की धरती ने उन्हें न केवल रोज़गार दिया, बल्कि एक पहचान भी दिलाई है.
भविष्य की योजनाएं
साम्राट अब मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में जीतने की तैयारी कर रहे हैं, साथ ही वह अपनी फिटनेस को और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि आने वाले समय में वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉडीबिल्डिंग में और ऊंचाइयों को छूएं. उनका सपना है कि वह मिस्टर यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करें और अरिम्बूर का नाम रोशन करें
Tags: Kerala, Kerala News, Local18, Special Project, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 16:22 IST
Source link