मध्यप्रदेश

6 दिसंबर को नायब तहसीलदार ने गोदाम का किया था निरीक्षण, 43 हजार 695 किलो चावल मिला | Naib Tehsildar inspected the godown on December 6, 43 thousand 695 kg rice was found

बड़वानी29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बड़वानी जिले के ठीकरी ब्लाक में सोसायटी के चावल बड़े पैमाने पर व्यापारी के गोदाम में मिले थे। जिसकी जांच के बाद गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई है। बड़वानी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने सुनिधि इंटरप्राईजेस बरूफाटक के व्यापारी नितेश अग्रवाल के गोदाम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 43 हजार 695 किलोग्राम चावल मिलने पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए थे।

एसडीएम राजपुर वीरसिंह चौहान ने बताया कि 6 दिसंबर को नायब तहसीलदार सुभाष अलावे और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भूरमल बामने द्वारा आकस्मिक रूप से ग्राम बरूफाटक में सुनिधि इंटरप्राईजेस निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान गोदाम में प्लास्टिक की लगभग 780 बोरियों में 43695 किलोग्राम चावल भरा पाया गया था। जिसकी कीमत 13 लाख 10 हजार 850 रुपए है। चावल की खरीदी के संबंध में फर्म मालिक नितेश अग्रवाल से बिल मांगे जाने पर उनके द्वारा बिल प्रस्तुत नहीं किए गए।

मालिक नितेश अग्रवाल ने पूछताछ में बताया कि इस चावल की खरीदी उन्होंने छोटे-छोटे व्यापारियों व राशनकार्ड धारियों उपभोक्ताओं से 12-13 रुपए किलोग्राम से खरीदे है। चावल का सैम्पल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित होने वाले चावल का पाया गया है जिस पर से जांच दल ने गोदाम से 43695 किलोग्राम चावल जब्त करने हुए उसे वेयर हाउस शाखा प्रबधंक अंजड़ राजेन्द्र वर्मा के सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि व्यापारी द्वारा मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2015 की कंडिका 13(2) और 18 को उल्लंघन किया गया है। जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध है। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ठीकरी भूरमल बामने द्वारा 08 दिसम्बर को ठीकरी थाने पर व्यापारी के विरूद्ध FIR दर्ज कराई गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!