मध्यप्रदेश

Indore Girl Ojasvi Gupta Missing From Nit Trichy Parents Appealed To Government Know About Her Special Note – Amar Ujala Hindi News Live

Love You NIT… 15 सितंबर को 21 साल की ओज्सवी गुप्ता ने चार पेज के खत में ये आखिरी शब्द लिखे थे। इसके अलावा भी उसके खत में कई ऐसी बाते हैं जो इस समाज के मुंह पर करारा चमाचा हैं। यह खत लिखने के बाद से ओज्सवी लापता है, वह कहां है किसी को कुछ नहीं पता। पिता उसे तलाश करके थक चुके हैं, पुलिस भी उसे खोजने के लिए खाक छान रही है। ओज्सवी ने देश में जेईई की परीक्षा में 72वीं रैंक हासिल की थी, लेकिन अब वह लापता था। ओज्सवी मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी त्रिची) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी। तमिलनाडु पुलिस ओज्सवी को तलाश रही है। इंदौर में रहने वाले उसके परिजनों ने सीएम मोहन यादव के नाम ज्ञापन देकर ओज्सवी को तलाशे की मांग की है। आइए, जानते हैं ओज्सवी ने चार पेज के नोट में क्या लिखा, वह क्यों तनाव थी, उसके पिता ने क्या कहा ?     

यह कहानी है 17 दिन से लापता ओजस्वी गुप्ता की। ओजस्वी मध्य प्रदेश के इंदौर की एक मेधावी छात्रा है। उसने इंदौर के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की और फिर एक आईटी कंपनी में नौकरी शुरू कर दी, लेकिन उसका सपना एनआईटी जाने का था। वह एनआईटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहती थी। उसने जो ठाना वह किया भी। नौकरी के साथ साथ ओजस्वी ने जेईई की तैयारी शुरू की। जेईई की परीक्षा में उसने देश भर में 72वीं रैंक हासिल की। जिसके बाद उसे एनआईटी त्रिची में दाखिला मिल गया। एमसीए की पढ़ाई शुरू करने के लिए ओजस्वी ने अगस्त में कॉलेज ज्वाइन कर लिया। ओजस्वी पढ़ाई में तेज थी, एनआईटी जाते ही उसने यह साबित भी कर दिया। जिससे उसे क्लास रिप्रेजेंटेटिव बना दिया गया। हालांकि, कहा जा रहा है कि ओजस्वी को क्लास रिप्रेजेंटेटिव बनाए जाने के कारण कुछ लोग इससे खुश नहीं थी। खुद ओजसवी ने भी अपने नोट में इसका जिक्र किया है। 15 सितंबर को उसे आखिरी बार कॉलेज कैंपस से बाहर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। वापस नहीं आने पर उसकी तलाश शुरू की गई। 

बच्चे के पेट में बच्चा, लेडी डॉक्टर ने बताया ऐसा क्यों होता है? चार सवालों में समझिए सबकुछ  एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर  

 




Trending Videos

14 सितंबर को परिवार से हुई थी आखरी बात

ओजस्वी के पिता नरेश गुप्ता बेटी के लापता होने की खबर मिलने के बाद से त्रिची में हैं। वे बेटी पुलिस के साथ मिलकर बेटी को तलाशने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेटी से रोजाना सुबह शाम बात होती थी। 14 सितंबर की रात आखिरी बार उससे बात हुई थी, लेकिन उसने कोई समस्या नहीं बताई थी। उसने कहा था कि वह अच्छी है, मुझे क्लास रिप्रेजेंटेटिव बना दिया है। इस कारण दिन में पढ़ाई नहीं तो पाती है, रात को मुझे पढ़ना है। 15 सितंबर को बेटी को कॉल किया तो उसने रिसीव नहीं किया, हमने सोचा क्लास चली गई होगी। लेकिन, रात को एनआईटी से कॉल आया कि आपकी बेटी लापता है। उसका कुछ पता नहीं चल रहा है, आपको इसके बारे में जानकारी है। तो पिता ने कहा कि मेरी उससे सुबह से बात नहीं हुई है। इसके बाद थाने में ओजस्वी के लापता होने का केस दर्ज कराया गया। 

अनंतपुरा में 15 घंटे रुके बापू, नाम पड़ा गांधी ग्राम, बस इस बात का दुख, 88 साल पुराना किस्सा 


आखिरी रात क्या हुआ था? 

ओजस्वी के साथ हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों का कहना है कि वह रात तीन बजे तक हमारे साथ पढ़ रही थी। इसके बाद सब सो गए, सुबह करीब सात बजे उठे तो वह कमरे में नहीं थी। हमने सोचा कहीं बाहर गई होगी, लेकिन सुबह आठ बजे तक वापस नहीं आई।  काफी देर तक उसका इंतजार करते रहे, इस बीच उसके कमरे में रखा बैग चेक किया तो उसमें चार पेट का लेटर मिला है। इसमें उसने मानसिक तनाव में होने और सीआर (क्लास रिप्रेजेंटेटिव) बनने के बाद से टॉर्चर करने जैसी कई बातें लिखी हैं।

 रुपये दो तब पिता को दूंगा मुखाग्नि, बेटे के मुंह से यह सुनते ही फट गया मां का दिल, घर में पड़ा था शव एक क्लिक पर पढ़ें हैरान कर देने वाला मामला

अब पढ़िए ओजस्वी का नोट?  

 



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!