मध्यप्रदेश
5 people drowned in Deri Ghat of Amlah | अमलाह के देहरी घाट में 5 लोग डूबे: 2 लापता, तीन को बचाया; पितृमोक्ष स्नान करने नदी गए थे – Amlaha News

सीहोर जिले की ग्राम पंचायत अमलाहा के पास पार्वती नदी और अजनाल नदी के संगम देहरी घाट पर बुधवार सुबह पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान करने गए 5 लोग नदी डूब गए। जिनमें तीन लोगों को बचा लिया गया। वहीं, दो लोग लापता हैं।
.
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। एनडीआरफ टीम को घटना की सूचना दे दी गई है। लापता लोगों में कृपाल मेवाड़ा भील खेड़ा गांव तहसील कालापीपल, बीरबल मेवाड़ा भील खेड़ा गांव तहसील कालापीपल हैं।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है।
Source link