357 हितग्राहियों को दो करोड़ 75 लाख की राशि के आवास पत्रक बांटे | Housing papers worth two crore 75 lakhs were distributed to 357 beneficiaries.

सीहोर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीहोर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के लिए हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय में यह कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने प्रथम, द्वितीय एवं अंतिम किश्त के कुल 357 हितग्राहियों को दो करोड़ 75 लाख रूपए की राशि के आवास स्वीकृति पत्रक वितरित किए गए। कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को भी राशि स्वीकृति पत्रक भी वितरित किए गए।
विधायक सुदेश राय और नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोग भी पक्के मकान में रहे, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से अनेक गरीब परिवारों को पक्के मकान की सौगात दी जा रही है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यवसायियों को पीएम स्वनिधि योजना वरदान साबित हुई है। योजना का लाभ लेकर हितग्राहियों ने स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ किया है। साथ ही अपने व्यवसाय का विस्तार भी किया है।
Source link