मध्यप्रदेश

The pistol was found in the same waist, both the injured were referred to Gwalior | दो युवकों का एक्सीडेंट: एक की कमर में खुरसा हुआ था कट्टा, दोनों घायल ग्वालियर रेफर – Morena News

मुरैना शहर के VIP रोड स्थित पांचवी बटालियन के गेट के ठीक सामने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक एक स्कूल की वैन से टकरा गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनमें से एक की कमर में कट्टा खुरसा हुआ था। दोनों घायलों को कोतवाली था

.

बता दे कि, दोनों युवक जिनके नाम अभिषेक सिकरवार निवासी खाडोली गांव तथा दूसरे का नाम आशीष मावई, निवासी जनकपुर गांव, डीलक्स मोटरसाइकिल पर बैठकर तेजी में जा रहे थे। उसी समय सामने से एक स्कूल की वैन आ रही थी। स्कूल की वैन और मोटरसाइकिल में आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटे आए हैं। स्कूली वैन में बैठे एक बच्चे के सर मैं चोट आई है।

कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस के उप निरीक्षक शिवम चौहान मौके पर पहुंचे और वह उन दोनों घायल युवकों को अपनी गाड़ी में बैठालकर जिला अस्पताल मुरैना लेकर आए। इस बीच पुलिस ने जब उन युवकों की खाना तलाशी ली तो एक युवक की कमर में 315 बोर का एक कट्ठा खुरसा हुआ था। पुलिस ने कट्टे को जप्त कर लिया है।

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने किया रेफर

दोनों घायल युवकों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल मुरैना लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया और उसके बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया।

कहते हैं पुलिस अधिकारी

दोनों युवकों मे से एक युवक की कमर में कट्टा खुरसा हुआ था। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

शिवम चौहान, उप निरीक्षक, थाना कोतवाली, मुरैना


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!