मध्यप्रदेश

Notice to 11 executive engineers of PWD, 9 contractors | पीडब्ल्यूडी के 11 कार्यपालन यंत्री, 9 ठेकेदार को नोटिस: बारिश के बाद नहीं भरा पाए सड़कों के गड्‌ढे, लोकपथ पर 3705 कम्प्लेन – Bhopal News


प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए बनाई गई लोक निर्माण विभाग की टीम की लापरवाही पर विभाग के मंत्री राकेश सिंह की सख्ती के चलते नोटिस दिए गए हैं। सड़कों का मरम्मत कार्य 7 दिन में नहीं किए जाने के बाद पीडब्ल्यूडी के 11 कार्यपालन यंत्रियों एवं

.

बारिश के कारण हुए गड्‌ढों को भरने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में 7 से 22 अगस्त तक 15 दिवसीय व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के जरिये प्रदेश की सड़कों की स्थिति का निरीक्षण कर उनकी मरम्मत के काम में तेजी लाना था। विभाग द्वारा अभियान का सत्यापन करने के लिए अधीक्षण यंत्री स्तर के अधिकारियों को 9 से 15 सितंबर तक अलग-अलग जिलों में मौके पर जाकर सड़क निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसकी रिपोर्ट 18 सितंबर को विभाग को दी गई।

निरीक्षण में यह बातें आईं सामने

निरीक्षण अभियान के दौरान 15 अधीक्षण यंत्रियों की टीम ने प्रदेश में 10645 किलोमीटर सड़कों का रैंडम आधार पर औचक निरीक्षण किया। इसमें कुल 1362 गड्ढे चिह्नित किए गए जबकि 57 किलोमीटर सड़कों की डामर की ऊपरी सतह क्षतिग्रस्त पाई गई। इसके अलावा 8.80 किलोमीटर लंबाई की सड़कें जल निकासी की कमी के कारण खराब हुईं। अभियान के तहत चिह्नित गढ्ढों एवं सड़कों का मरम्मत कार्य 7 दिन में कराया गया।

लोकपथ पर 3705 कम्प्लेन

विभाग के अनुसार लोकपथ एप पर 30 सितंबर की स्थिति में 3705 शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें से 3570 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। शेष 135 शिकायतों का निराकरण अभी प्रक्रियाधीन है जिनका 7 दिनों में समाधान किया जाएगा।

इन संभागों में मिले अधिक गड्‌ढे, कार्यपालन यंत्रियों को नोटिस

निरीक्षण के दौरान जिन संभागों में सड़कों पर अधिक गड्ढे पाए गए, उन क्षेत्रों के 11 कार्यपालन यंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिन कार्यपालन यंत्रियों को नोटिस मिले हैं वे इन जिलों में पदस्थ हैं।

  • अवध बिहारी साहू कार्यपालन यंत्री भिंड संभाग
  • आरके हनुमंते कार्यपालन यंत्री सिवनी संभाग
  • एसके सक्सेना कार्यपालन यंत्री इंदौर संभाग
  • केएन प्रजापति कार्यपालन यंत्री बड़वानी संभाग
  • पीके झा कार्यपालन यंत्री रायसेन संभाग
  • हरिशंकर जायसवाल कार्यपालन यंत्री सागर संभाग
  • जयदेव गौतम कार्यपालन यंत्री धार संभाग
  • केपी कुजूर कार्यपालन यंत्री शहडोल संभाग
  • जेपी सोनकर कार्यपालन यंत्री पन्ना संभाग
  • आईके शुक्ला कार्यपालन यंत्री टीकमगढ़ संभाग
  • जीआर गायकवाड कार्यपालन यंत्री उमरिया संभाग

इन ठेकेदारों को भी मिले शोकॉज

सड़कों के निर्माण में शामिल ठेकेदारों को परफॉर्मेंस गारंटी के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन ठेकेदारों को नोटिस दिया गया उनके नाम हैं।

  • शेपर्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड भोपाल
  • आरके जैन इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
  • लक्ष्मी नारायण अग्रवाल
  • जगदीश प्रसाद बंसल
  • सरमन इंडिया भोपाल
  • उत्सुक कोर डेवलपर्स
  • मेसर्स विजय सिंह रीवा
  • एससी जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!