Shot him after calling him for a conversation, arrested from Gwalior, Datia | पुलिस के हाथ लगे दो बदमाश: बातचीत करने बुलाकर मारी थी गोली, ग्वालियर, दतिया से किए गिरफ्तार – Gwalior News

युवक पर रंगदारी में गोली चलाने वाले दो हमलावर गिरफ्तार, पहला अजय और दूसरा मानवेन्द्र।
ग्वालियर में युवक को बातचीत के लिए बुलाकर गोली मारने वाले दो बदमाशों को पड़ाव थाना पुलिस ने दतिया और महलगांव (ग्वालियर) से पकड़ा है। जबकि वारदात में शामिल अभी एक आरोपी फरार है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए एक बदमाश के खिलाफ क
.
थाना प्रभारी पड़ाव संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि 18 सितम्बर की रात करीब साढ़े आठ बजे एक युवक को तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। घायल युवक की पहचान दतिया निवासी शिवम कुमार के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में पता चला कि शिवम को गोली मानवेन्द्र सिंह पुत्र प्रेमनारायण निवासी दतिया, अजय चौहान पुत्र कप्तान सिंह चौहान और हृदेश पाण्डे ने मारी थीं। पूछताछ में घायल ने बताया कि आरोपियों ने उसे बातचीत करने के लिए बैजाताल बुलाया और उससे विवाद के बाद फायरिंग की थी। जिसमें एक गोली उसको लगी थी। पुलिस ने शिवम की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी तो आरोपी अपने घरों से फरार मिले। दतिया से पकड़ा अजय, महलगांव से मानवेन्द्र आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीआई पड़ाव संतोष सिंह भदौरिया ने एक टीम बनाई थी। यह टीम लगातार आरोपियों की निगरानी में लगी थी। सोमवार को सूचना मिली थी कि अजय दतिया में है और इसका पता चलते ही पुलिस ने दबिश दी और अजय चौहान को हिरासत में लिया था। इसके बाद उससे पूछताछ कर महलगांव में एक फ्लैट में छिपे मानवेन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उनका तीसरा साथी कहां पर छिपा हुआ है। पुलिस को ह्रदेश की तलाश है। पुलिस का कहना इस मामले में एएसपी अखिलेश रैनवाल का कहना है कि युवक को गोली मारने वाले दो बदमाशों को पड़ाव थाना पुलिस ने पकड़ा है। अभी इस मामले में एक आरोपी फरार है और उसकी भी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
Source link