WTC Final 2023: इन बड़े मैच विनर के बिना फाइनल खेलेगी भारतीय टीम, पंत से लेकर बुमराह तक लिस्ट में शामिल | WTC Final 2023 rishabh pant kl rahul jaspreet bumrah and s iyer miss final match

WTC Final 2023, Rishabh pant: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को कुछ खिलाड़ियों की कमी महसूस हो सकती है।
Cricket
oi-Amit Kumar

WTC
final
2023,
IND
vs
AUS
Oval:
7
जून
से
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
लंदन
के
ओवल
मैदान
पर
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
मैच
खेलेगी।
पिछली
बार
भारतीय
टीम
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
मुकाबले
को
जीतने
से
चूक
गई
थी।
ऐसे
में
रोहित
शर्मा
की
कप्तानी
में
टीम
अपनी
इस
गलती
को
सुधारना
चाहेगी।
कई
मैच
विनर
बाहर:
भारतीय
टीम
को
इस
फाइनल
मैच
में
कुछ
खिलाड़ियों
की
कमी
महसूस
हो
सकती
है।
ऋषभ
पंत
लंबे
समय
से
भारतीय
टीम
के
लिए
टेस्ट
में
शानदार
प्रदर्शन
करते
आ
रहे
हैं,
लेकिन
इस
बड़े
मुकाबले
में
पंत
टीम
के
साथ
नहीं
होंगे।
इसके
अलावा
केएल
राहुल,
जसप्रीत
बुमराह
और
श्रेयस
अय्यर
भी
इस
बड़े
मुकाबले
में
टीम
के
लिए
खेलते
नहीं
दिखाई
देंगे।
पंत
नहीं
हैं
फिट:
टीम
इंडिया
को
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
फाइनल
में
पहुंचाने
में
ऋषभ
पंत
का
बड़ा
योगदान
रहा
है।
टीम
को
फाइनल
में
पहुंचाने
वाला
यह
बड़ा
मैच
विनर
खुद
फाइनल
से
बाहर
हो
चुका
है।
पिछले
साल
सड़क
हादसे
में
घायल
होने
के
बाद
से
ही
ऋषभ
पंत
भारतीय
टीम
से
दूर
हैं।
पंत
को
क्रिकेट
के
मैदान
पर
वापसी
करने
में
अभी
और
लंबा
समय
लग
सकता
है।
केएल
राहुल
की
खल
सकती
है
कमी:
केएल
राहुल
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
के
11
मैचों
में
करीब
30
की
औसत
से
636
रन
बनाने
का
कारनामा
कर
चुके
हैं।
मुश्किल
पिच
पर
केएल
राहुल
से
तकनीकी
रूप
से
रन
बनाने
के
लिए
सक्षम
माने
जाते
हैं।
ऐसे
में
उनकी
गैर
मौजूदगी
टीम
इंडिया
की
परेशानी
बढ़ा
सकता
है।
बुमराह
भी
हैं
बाहर:
जसप्रीत
बुमराह
भी
लंबे
समय
से
भारतीय
टीम
से
बाहर
चल
रहे
हैं।
चोट
के
कारण
बुमराह
इस
साल
आईपीएल
में
भी
नजर
नहीं
आए
थे।
ओवल
के
मैदान
पर
बुमराह
गेंद
के
साथ
भारत
के
लिए
मैच
विनिंग
परफॉर्मेंस
कर
सकते
थे।
टीम
को
अपने
इस
तेज
गेंदबाज
की
कमी
खल
सकती
है।
अय्यर
का
कमाल:
टेस्ट
क्रिकेट
में
श्रेयस
अय्यर
पिछले
कुछ
समय
से
लगातार
टीम
इंडिया
के
लिए
रन
बनाते
आ
रहे
हैं।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
घरेलू
जमीन
पर
खेली
गई
टेस्ट
सीरीज
के
आखिरी
मुकाबले
में
भी
अय्यर
ने
शानदार
प्रदर्शन
किया
था।
अय्यर
भी
चोट
के
कारण
आईपीएल
नहीं
खेले
थे,
उन्हें
मैदान
पर
वापसी
करने
में
अभी
और
वक्त
लग
सकता
है।
English summary
WTC Final 2023 rishabh pant kl rahul jaspreet bumrah and s iyer miss final match
Source link