मध्यप्रदेश

They were protesting without permission, the police took them away in the car, said – there was no permission to protest, they were not arrested but shifted to another place. | बिना अनुमति धरना दे रहे थे, गाड़ी में भरकर ले गई पुलिस, कहा- धरने की परमीशन नहीं थी, गिरफ्तार नहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • They Were Protesting Without Permission, The Police Took Them Away In The Car, Said There Was No Permission To Protest, They Were Not Arrested But Shifted To Another Place.

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी के नीलम पार्क में धरने पर बैठे चयनित पटवारियों को पुलिस अपनी गाड़ी में भरकर ले गई। इसमें कई महिलाएं भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। चयनित पटवारियों ने धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। रविवार को ये बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे थे। इनकी प्रमुख मांग नौकरी जॉइन कराने की है। फिलहाल ये पता नहीं लगा है कि इन्हें कहां ले जाया गया है।

चयनित अभ्यार्थियों ने कहा कि उप्र उपनिरीक्षक और शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के उदाहरण अनुसार जांच के साथ समानांतर रूप से नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जाए। यदि कोई दोषी पाया जाए तो उन्हें चिन्हित करके उन पर कार्यवाही की जाए। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों से शपथ पत्र लिया जाए। इसमें दोषी पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही भुगतने की सहमति का प्रावधान हो। उन्होंने कहा कि ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की नियम पुस्तिका के बिंदु 13(3) के अनुसार परिणाम के प्रकाशन से लेकर 90 दिन की अवधि में नियुक्ति देने के प्रावधान पर विचार करते हुए सितंबर माह में नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाए।

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है मुख्यमंत्री को पत्र

नेता प्रतिपक्ष ने शिवराज को लिखा पत्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी को जल्द नियुक्ति देने की मांग की है। गोविंद सिंह ने लिखा कि प्रदेश में माह सितम्बर 2023 में पटवारी चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों कि ग्रुप-2 सब ग्रुप- 4 पटवारी भर्ती परीक्षा में लगभग 8,600 अभ्यर्थी चयनित होकर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उक्त चयन परीक्षा में आपके द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई जाकर 31 अगस्त 2023 तक रिर्पोट देने की बात कही थी। परन्तु 31 अगस्त तक रिपोर्ट न आने से सभी मेहनती चयनित छात्रों की नियुक्ति प्रक्रिया न होने से उनके परिवार काफी तनाव में है।

यह है मामला

पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को आया था और उन्हें नियुक्ति 15 अगस्त तक देना थी। लेकिन दस्तावेजों की चेकिंग आदि के लिए 17 अगस्त नियत की गई थी। इस बीच कुछ परीक्षार्थियों के बारे में संदेह होने पर यह प्रक्रिया रोक दी गई। जिससे प्रदेश भर के करीब 8 हजार 600 सौ चयनित पटवारी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और हमें इस जांच रिपोर्ट के नहीं आने के कारण नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!