4 दिन की मासूम की आखिर क्या थी गलती? दादी ने दे दी ऐसी सजा, जानकर कांप जाएगी रूह

4 Day Child Killed By Grandmother: मध्य प्रदेश के ग्वालियर 55 साल की एक महिला को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार पिछले महीने जन्मी 4 दिन की अपने पोती को महिला ने कथित तौर पर गला घोंट कर मार डाला था. पुलिस ने बाताया कि महिला ने बच्ची की इसलिए हत्या सिर्फ इसलिए किया क्योंकि वह विकृतियों के साथ पैदा हुई थी, हालांकि बच्ची की मां ऐसा नहीं चाहती थी.
ग्वालियर के पुलिस थाना के लश्कर क्षेत्र में यह घटना हुई थी. मुख्य पुलिस अधीक्षक (Chief Superintendent of police) अशोक सिंह जादौन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बच्चे का जन्म 23 मार्च को हुआ था. बच्ची शारीरिक विकृति के साथ पैदा हुई थी, जिसके वजह से उसकी दादी ने पालने की झंझट से बचने के लिए उसकी हत्या कर दी.
जिस इजरायली जहाज को ईरान ने जब्त किया है, सवार 17 भारतीयों में 1 महिला भी, पहले नहीं था पता
सीएसपी ने बाताया, ‘बच्ची के जन्म के चार दिन बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस को इसकी मौत की शिकायत मां से मिली थी. शिकायत मिलने के बाद हमने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हमें आज रिपोर्ट मिली और इसमें मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है.’
सीएसपी जादौन ने कहा, ‘इस रिपोर्ट और हमारी जांच के आधार पर, हमने बच्चे की दादी को गिरफ्तार कर लिया. उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है.’
.
Tags: Child death, Crime News, Gwalior news, Madhya pradesh
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 22:55 IST
Source link