Protest against privatization of district hospital | जिला अस्पताल के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन: स्वास्थ्य विभाग से सुधार की मांग; आंदोलन की दी चेतावनी – Sidhi News

सीधी जिले के सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सोमवार के दिन जिला अस्पताल के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा सेमरिया अस्पताल में कई ऐसी व्यवस्थाएं हैं जो व्यापक रूप से बढ़ रही हैं, उन्हें रोकने के लिए जिला प्रशासन क
.
टोको रोंको ठोको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला अस्पताल को प्राइवेट व्यक्ति के हाथों में दे दिया गया है। मेडिकल कॉलेज खोलने के नाम पर पीपीपी मॉडल के तहत यहां इस प्राइवेट कर दिया गया है। इसके अलावा से मरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ सीधी में रहते हैं। उन्हें सेमरिया में रहने की जरूरत है।
इसके अलावा क्षेत्र में व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग सुधार नहीं ला रही है। इन सब के लिए सोमवार को आंदोलन किया जा रहा है। आदिवासी नेता विवेक कोल ने कहा है कि अगर प्रशासन हमारी मांग नहीं मानते है तो हम निश्चित ही तौर पर अनिश्चित कालीन आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Source link