
छतरपुर जिले के हरपालपुर के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 2 लोगों की मृत्यु हो गई। दोनों मृतक हरपालपुर से सटे ग्राम पंचायत गाड़ौ के निवासी बताए जा रहे हैं जो उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अंतर्गत आता है।
सुबह हरपालपुर पेट्रोल पंप के पास जब गाड़ौ निवासी मलखान कुशवाहा और मुन्नालाल आर्यावर्त बैंक के काम से ग्राम गाड़ौ से सौंरा जा रहे थे तभी रास्ते में मोटर साइकिल और कार में जोरदार भिडंत होने से यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। पता चला है कि इस भीषण सड़क हादसे में गाड़ौ निवासी मलखान पुत्र आलम कुशवाहा और मुन्ना पुत्र गोपीराम आर्यवर्त की मृत्यु हो गई। जहां एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं दूसरे व्यक्ति की मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में हुई। इस दुर्घटना के बाद गाड़ौ सहित क्षेत्र में मात शोक व्याप्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त कार हरपालपुर निवासी कल्लू राय की बताई जा रही है।