Forest guard arrested for misbehaving with female employee | महिला कर्मचारी के साथ बदतमीजी करने वाला वन रक्षक गिरफ्तार: कोतवाली पुलिस ने पाली से किया गिरफ्तार; 18 जुलाई का है मामला – Umaria News

जिला मुख्यालय के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मुख्य कार्यालय में वन रक्षक प्रीतम कोल ने कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी से बदतमीजी करने के साथ कार्यालय में 18 जुलाई को हंगामा किया था। प्रीतम कोल अजाक्स का जिला अध्यक्ष भी था।
.
प्रीतम कोल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के साथ कार्यालय पहुंचा था। कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी प्रीति द्विवेदी ने चार लोगों के साथ उपसंचालक से मिलने के लिए कहा था। इस पर महिला कर्मचारी से बदतमीजी करने के बाद हंगामा करने के साथ उपसंचालक के कमरे में चला गया।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। प्रीतम कोल 18 जुलाई से ही फरार था। कोतवाली पुलिस ने रविवार को प्रीतम कोल को पाली से गिरफ्तार कर लिया है। वन विभाग ने प्रीतम कोल को पहले ही निलंबित कर दिया है।


Source link